कुम्भ में हो लिंक मार्ग का पुनर्निर्माण


 ज्वालापुर -जियापोता लिंक मार्ग का हो पुनर्निर्माण :-सुशील राज राणा 


ज्वालापुर 5 जनवरी  जनप्रतिनिधीयो और सामाजिक  कार्यकर्ताओं ने कुम्भ मेला प्रशासन से   पुल जटवाडा ज्वालापुर से सीता पुर, जमालपुर होते हुए गाँव  जीया पोता मे लक्सर हाई वे को जोड़ने वाले लिंक मार्ग को पुनः नया बनवाने की माँग की है। ग्राम जमालपुर कंला सुशील राज राणा ने कहा कि प्रति कुम्भ मेले में इस लिंक   मार्ग को  बनाया जाता था जिससे प्रति वर्ष काँवड मेले और जाम की स्थिति में इस सम्पर्क मार्ग का प्रयोग होता था। इस बार इस मार्ग की उपेक्षा की जा रही है जो मेले की व्यवस्थाओ में बडी चूक साबित होगी। गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि केवल एक यही मार्ग हैं जो ज्वालापुर को  लक्सर हाई वे से जोडता है इस मार्ग पर सिडकुल की वजह से आबादी और नयी कलोनीयो में बसे लोगों का आवागमन बहुत बढ गया है इस कारण कुम्भ मेला प्रशासन इस मार्ग का चौडीकरण और पुणर्निमाण करवाऐ। सीतापुर से नगर निगम के पार्षद विनीत चौहान ने सरकार और कुम्भ मेला अधिकारी से माँग करते हुए कहा कि ज्वालापुर को सीतापुर से जोड़ने वाला मार्ग बहुत खराब स्थिति में हैं सड़क के चौडीकरण और नव निर्माण से जनता को बहुत राहत मिलेगी तथा कुम्भ मेले के समय प्रशासन को रूट डाइवर्जन में बडी मदद मिलेगी। जिला पंचायत सदस्य प्रमिल चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता नाथी राम, बी डी सी सदस्य जगवीर सिंह, सहित क्षेत्रवासियों ने कुम्भ मेला प्रशासन और सरकार से ज्वालापुर, सीतापुर, जमालपुर कंला होते हुए जिया पोता लिंक मार्ग के चौडीकरण, नव निर्माण की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...