महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट का पुण्य कार्य

 महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट हरिद्वार ने रेलवे स्टेशन मोतीचूर को भेंट की व्हिल चैयर

मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले दिव्यांगजनो और वृद्धजनो को मिलेगी सुविधा 

हरिद्वार 14 जनवरी तीर्थ नगरी हरिद्वार मे समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली भूपतवाला स्थित महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट की ओर से मानवीय कार्य करते हुए हरिद्वार महा कुम्भ में  मकर संक्रांति के अवसर पर मोतीचूर  रेलवे स्टेशन को व्हिल चैयर भेंट की। भूपतवाला स्थित महाराजा अग्रसैन सेवा सदन के प्रबंधक रवि प्रकाश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगजनो और वृद्धजनो को आने जाने में बहुत कष्ट होता था उनकी दिक्कतो को दूर करने के उद्देश्य से हमारी संस्था ने स्टेशन मास्टर मोतीचूर अनीस सिंह


को एक व्हिल चैयर भेंट की साथ ही उन्हें हर प्रकार की मदद का आश्वासन भी दिया। रवि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट की ओर से प्रति वर्ष शीतकाल में निर्धन, और जरूरतमंदो को गर्म कपड़े और कम्बल वितरित किये जाते हैं। विशेषकर स्कूल के बच्चो को स्वेटर बाँटे जाते हैं। हमारी संस्था की ओर से विभिन्न स्कूलो में पीने के स्वच्छ जल की व्यवस्था और वाटर कूलर लगाऐ गए हैं इसी श्रृंखला में यह हमारा प्रयास है। जिससे दिव्यांग और वृद्धजनो को लाभ मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण  चि...