लघु व्यापार एशोसिएशन का विस्तार

 *लघु व्यापार एसोसिएशन के नवनियुक्त पद अधिकारियों का स्वागत।*


*हरिद्वार लघु व्यापार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने विनोद कुमार सहित उत्तराखंड राज्य के अन्य जिला अध्यक्ष भी नियुक्त किये गए।*


*हरिद्वार,* 5 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


 उत्तराखंड प्रदेश भर में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर उनके मौलिक अधिकारों के लिए संघर्षगत लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में मुख्य कार्यलय स्थित कंधारी धर्मशाला प्रांगण में लघु व्यापार एसो. की नवनियुक्त पद अधिकारी, प्रदेश महामंत्री मनोज मंडल, प्रदेश कोषाध्यक्ष जय सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत, प्रदेश सूचना सचिव/मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह पाल का प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा नियुक्ति के उपरांत नई जिम्मेदारी सौपते हुए फूल-माला पहनाकर उत्साहवर्धन करते हुए स्वागत किया। लघु व्यापार एसोसिएशन का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रदेश महामंत्री प्रवीण कुमार जिंदल, बृजपाल सिंह राजपूत, शिव कुमार सक्सेना को भी नई जिम्मेदारी के साथ नियुक्त करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार नत्था सिंह, एहसान खान, ओम प्रकाश गौतम, रामगोपाल तोमर को भी नियुक्त किया गया। प्रदेश सचिव सूरज पवार, धर्मपाल कश्यप, रामकुमार, मूलचंद सैनी, बसंत कुमार भी नियुक्त किये गए। साथ ही जिला अध्यक्ष हरिद्वार से विनोद कुमार, पौड़ी से जिला अध्यक्ष ताजुद्दीन इंद्रिशी, रुद्रप्रयाग से जिला अध्यक्ष पुष्कर सिंह राणा, उत्तरकाशी से तस्दीक खान, जिला उद्दमसिंह नगर से गुलशन नारंग, चंपावत टनकपुर से शिव भोला शंकर, नैनीताल से जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह, देहरादून से सतबीर सिंह पाल को जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया, सदस्य के रूप में करण सिंह, इमरान मलिक, सरदार शीशपाल सिंह, राजू गुप्ता, राकेश मौर्य, अफजाल मलिक को भी नई ज़िम्मेदारियों के साथ नियुक्त किया गया।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा फुटपाथ के रेडी-पटरी, हाथ-ठेली, फेरी-टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को और जागरुक कर केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों तक पहुँचाना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा शीघ्र ही लघु व्यापार एसोसिएशन के संगठन को और वितार किये जाने को लेकर नई टीम का गठन किया गया है, ताकि शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए यह मोहिम सार्थक हो सके। उन्होंने यह भी कहा उत्तराखंड के अभी बहुत से नगर निकायो में शहरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार फेरी समितियों के गठन नही किये गए है इसी गंभीरता को देखते हुए हर क्षेत्र में लघु व्यापारियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किये जाने की मोहिम को और आगे बढ़ाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...