राजकीय बाल गृह रोशनाबाद में विनोद शर्मा ने किया ध्वजारोहण



हरिद्वार 26 जनवरी   गणतंत्र दिवस पर राजकीय बाल गृह रोशनाबाद हरिद्वार में  बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) हरिद्वार के अध्यक्ष, विनोद कुमार शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बाल गृह के बालकों ने संस्कृतिक कार्यक्रम कर राष्ट्रीय भक्ति के गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) हरिद्वार के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा द्वारा बाल गृह के बालक को अथक प्रयास से झारखंड रांची भेज कर उसके परिजनों से मिलवाने के लिए 5100/- रुपये और 1 शाल अधीक्षक को पुरस्कार देने की घोषणा की, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री शिवानी पसमोला द्वारा संस्था अधीक्षक, श्री प्रशांत कुमार शर्मा को शाल व 5100/- ₹ रुपये देकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति हरिद्वार की मा0 सदस्य व जिला बाल संरक्षण इकाई का समस्त स्टाफ व राजकीय बाल गृह हरिद्वार का समस्त स्टाफ और राजकीय प्रमाणित संस्था भिक्षु गृह रोशनाबाद हरिद्वार का स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...