दिव्यांगजनो की मदद

भगवान पुर 7 जनवरी (राज वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) 


ब्लॉक सभागार भगवानपुर में " राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन, सशक्तिकरण संस्थान " देहरादून के तत्वावधान में दिव्यांगजनो के कल्याणार्थ  भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें " देवभूमि दिव्यांग सहारा समिति " के द्वारा सहयोग करते हुए अध्यक्ष शाकिर अली, सचिव राज किशोर वर्मा ने दिव्यांगों को try cycle, बैशाखी, व्हील चेयर, कानो की मशीन, चश्मे आदि वितरित किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ममता राकेश विधायक भगवानपुर ने दिव्यांगों को उपकरण भेंट किये एवं सम्बोधित करते हुए कहा कि भविष्य में भी दिव्यांगजनो के कल्याणार्थ ऐसे आयोजन किये जाते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...