मदन कौशिक से मिले शिक्षक

 केबिनेट मंत्री से शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन देकर अपनी समस्याओ से अवगत कराया   


हरिद्वार 10 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


 राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री मदन मदन कौशिक  से मिला, आपको बतादे की जब से कोविड-19 का संक्रमण शुरू हुआ तब से अभी तक स्कूलों को बन्द करने के आदेश के कारण शिक्षाको की ड्यूटी को बस अड्डों ,रेलवे स्टेशनों पर व् अन्य कई जगहों पर प्रचार प्रसार के लगा दी गई थी जो आज तक बदस्तूर चल रही हैं जिसे लेकर कई बार शिक्षक मांग कर चुके हैं की उन्हें वापस उनके काम पर भेजा जाये लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई उसी के चलते आज  राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन हरिद्वार के एक प्रतिनिधिमंडल ने केबिनेट मंत्री से मिलकर शिक्षकों की समस्याओ से अवगत कराया व् अवगत करते हुए एक ज्ञापन देकर कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों की ड्यूटी को समाप्त कर स्कूलों में वापसी अपने कार्य पर लौटने के आदेश का  आग्रह किया  केबिनेट मंत्री जी ने उचित आश्वासन देकर समाधान का विश्वास दिलाया|

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...