नेहरू युवा केन्द्र का युवा सम्मेलन

मंगलौर /रूडकी  17 जनवरी (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) 



ग्राम अकबरपुर ढाडकी में युवा नेहरू केंद्र हरिद्वार के द्वारा युवा मंडल दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सफाई आयोग राज्यमंत्री अमी लाल बाल्मीकि जी ने संबोधन किया स्वामी विवेकानंद जीके बारे में जानकारियां युवा वर्ग को देने का काम किया जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह राठौर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सच और परंपरा के धनी थे उनके बताए हुए मार्ग पर चलने और और खेलकूद पर आकर्षित करने का कार्य किया कार्यक्रम को संबोधित पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीस अहमद ने सभी युवा नेहरू केंद्र हरिद्वार के सम्मानित पदाधिकारियों का गांव के युवाओं को सही जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया कार्यक्रम के संचालक आशीष सैनी ने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम संचालित होते रहेंगे कार्यक्रम में विकासखंड नारसन के युवा मौजूद रहे अनुराग सैनी सोनू सैनी सिद्धार्थ सैनी अमित सैनी अभिषेक सैनी शुभम सैनी चेतन सैनी अरविंद कश्यप रवि बाल्मीकि प्रमोद कुमार सैनी वेदपाल सैनी नवेद आलम लुकमान आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...