*कुंभ मेला 2021 के भव्य आयोजन में आने वाले तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण पर जन जागरूक बैठक।*
*सभी को केदारनाथ प्राकर्तिक आपदा से सीख लेनी चाहिए, यात्रियों का पंजीकरण किया जाना न्यायसंगत: संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार,* (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
आगामी कुंभ मेला 2021 के भव्य आयोजन के दृष्टिगत राज्य सरकार के निर्देशन में कुंभ मेला प्रशासन द्वारा कुंभ मेले के पारंपरिक शाही स्नान के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आने वाले तीर्थ यात्रियों का उन्हीं के प्रदेश, राज्य, शहर, जिला इत्यादि क्षेत्रों में स्थानीय सरकारों द्वारा कुंभ मेला 2021 में प्रवेश पंजीकरण किए जाने की योजना का समर्थन करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में रेलवे रोड प्रांगण में सामाजिक संगठनों के साथ एक जन जागरण जागरूकता बैठक का आयोजन किया। जिसमें गैर राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत कर राज्य सरकार और कुंभ मेला प्रशासन द्वारा आने वाले तीर्थ यात्रियों के प्रवेश पंजीकरण का स्वागत करते हुए राज्य सरकार से मांग की सरकार द्वारा कुंभ मेला 2021 के भव्य आयोजन की पूर्ति के साथ कुंभ मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को कोविड-19 के मान को व नियम शर्तों के साथ धर्मनगरी हरिद्वार में आने की अनुमति के नियम शर्तों का प्रसार प्रचार के लिए युद्ध स्तर पर जन जागरण अभियान चलाए जाने की मांग को दोहराया।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने कहा राज्य सरकार व कुंभ मेला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत कुंभ मेला संपन्न कराने के लिए तीर्थ यात्रियों को पंजीकरण किए जाने के निर्णय का सामाजिक संगठनों की और से दिल खोलकर स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड में 2013 के दौरान केदारनाथ की प्राकृतिक आपदा से हमें सीख लेनी चाहिए यदि आपदा से पूर्व केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण किया गया होता तो आपदा में मारे गए तीर्थ यात्रियों की पहचान आसानी से की जा सकती थी। उन्होंने यह भी कहा कुंभ मेला 2021 के सभी आयोजन निर्विघ्न रुप से संपन्न हो और कोई असामाजिक घटना घटित ना हो सके, इसके लिए देश के सभी राज्यों की सरकारों को कुंभ मेला 2021 में हरिद्वार आने वाले तीर्थ यात्रियों का स्थानीय स्तर पर चिकित्सा प्रशिक्षण के उपरांत पंजीकरण किया जाना न्याय संगत होगा। चोपड़ा ने यह भी कहा कुंभ मेले के सभी शाही स्नान जनता के लिए मेला प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, बिजली इत्यादि सड़कों के कार्य तेजी से गतिमान है यदि अपने-अपने जिलों, शहरो व राज्यों में आने वाले तीर्थ यात्री सरकारों के संरक्षण में अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर कुंभ मेले में प्रवेश पंजीकरण करती है तो उसकी रिपोर्ट के आधार पर कुंभ मेला 2021 की व्यवस्थाएं योजनाबद्ध तरीके से कुंभ मेला प्रशासन द्वारा की जाती रहेंगी और कुंभ मेला 2021 का आयोजन एक महा सुंदर आयोजन के रूप में जाना जाएगा।
राज्य सरकार में कुंभ मेला प्रशासन द्वारा कुंभ मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों का चिकित्सा प्रशिक्षण के उपरांत पंजीकरण किए जाना व समर्थन में स्वागत करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के सहायक संयोजक पंडित रविंद्र शर्मा, मनीष शर्मा, व्यापारी नेता राजेश खुराना, कुंवर सिंह मंडवाल, राधेश्याम रतूड़ी, पंडित चंद्र प्रकाश भारद्वाज, लघु व्यापारी नेता राजेंद्र पाल, श्रमिक नेता महिपाल सिंह रावत, ऑटो रिक्शा यूनियन से विजय कपिल, बैटरी रिक्शा यूनियन के मनोज कुमार मंडल, चौकीदार संगठन के जय सिंह बिष्ट, सुमन गुप्ता, सुनीता चौहान, मंजू तोमर पिंकी, आशा देवी, पुष्पा दास, पंडित साधु शरण आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment