एन सी सी कैडस का सम्मान

 कैप्टन राकेश भूटियानी, डा. सतेंद्र कुमार, ट्रेनिंग जे.सी.ओ. राम बहादुर गुरुंग, ट्रेनिंग क्लर्क शशिकांत के साथ 9 एनसीसी कैडेटस को विशेष योगदान के लिए किया गया सम्मानित

ऋषिकेश, 04 जनवरी।(अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) 


यूके 31 बीएनएनसीसी हरिद्वार के कमान अधिकारी कर्नल यू.एस. त्रिवेदी द्वारा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के ए.एन.ओ. डा, राकेश भुटयानि, ऋषिकेश कॉलेज के ए.एन.ओ. डा. सतेन्द्र कुमार, ट्रेनिंग जी.एस.आ.े राम बाहदुर गुरुंग व  ट्रेनिंग क्लर्क शशिकांत के साथ 9 एनसीसी कैडेटस को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले कैडेटस गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार, ऋषिकेश महाविद्यालय, लैंसडौन महाविद्यालय, कोटद्वार महाविद्यालय व भल्ला इंटर कॉलज के कैडेटस शामिल थे। कार्यक्रम के अंत मे कर्नल सी.ओ. द्वारा सभी सम्मानित ए.एन.ओ. व कैडेटस को कोविड 19 जैसी महामारी में भी विशेष योगदान देने पर सराहना की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में एडम ऑफिसर कर्नल प्रवीण भट्ट, एस.एम.डी बी थापा आदि उपस्थित थे। महाविद्यालय ऋषिकेश की प्रचार्या प्रो. सुषमा गुप्ता, डा. रूबी तब्बसुम, डा. वी.के. गुप्ता, बीना खाती, मयंक रैवानी आदि ने डा. सतेंद्र कुमार व एसयूओ रोशनी थापा को सम्मानित होने पर शुभकामनाएं प्रदान की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...