युवाओं के आदर्श महापुरुष हैं स्वामी विवेकानन्द : मोहित कौशिक
प्रगत भारत संस्था के शिक्षा प्रकल्प स्वामी विवेकानन्द एकेडमी कांगड़ी में उल्लास के साथ मनायी गयी स्वामी विवेकानन्द जयन्ती
हरिद्वार, 12 जनवरी। प्रगत भारत संस्था की शैक्षणिक संस्था स्वामी विवेकानन्द एकेडमी कांगड़ी में संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी के संयोजन एवं संरक्षक संजय वर्मा के संचालन मंे स्वामी विवेकानन्द का जन्मोत्सव समारोह उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहित कौशिक रहे।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कमलेश काण्डपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द एकेडमी अन्तिम व्यक्ति के बालक को शिक्षा मिले इसका प्रयास विगत 15 वर्षों से करती चली आ रही है। हमारा यह प्रयास है कि बच्चांे को भारतीय संस्कृति, धर्म और मान्यताओं से ओत-प्रोत शिक्षा प्रदान की जाये जिससे बच्चों में चरित्र का निर्माण हो।
मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहित कौशिक ने कहा कि हमारे देश में चित्र की नहीं अपितु चरित्र की पूजा होती है। स्वामी विवेकानन्द एक ऐसे महापुरुष हैं जिन्होंने भारत ही वरन् विश्व में सनातन हिन्दू धर्म और संस्कृति की पताका फहरायी। वे युवाओं के आदर्श महापुरुष और भारतीय प्रज्ञा, धर्म, संस्कृति के सच्चे संवाहक थे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं संस्था के संरक्षक संजय वर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने समाज को समरसता का संदेश देते हुए भारतीय उद्घोष वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से सारे विश्व अपना परिवार मानते हुए भारतीय विचारों को प्रसारित किया। समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर आधारित उनके संस्मरण सुनायें। संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वेदप्रकाश भट्ट, विकास वर्मा, रामचन्द्र पाण्डेय, अनूप उनियाल, रविन्द्र गोदियाल सहित विद्यालय परिवार की शिक्षिका पूजा सैनी, मोहिनी, मीनाक्षी भट्ट, वर्षा, आरती सैनी आदि उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment