हरिद्वार 23 जनवरी (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के श्रीराम सभागार में पर्यावरण समिति -महाकुंभ की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रति कुलपति डा0 चिन्मय पाण्डये की अध्यक्षता में की गई जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा0 श्रीकृष्ण गोपाल जी भाई साहब का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उन्होने बिगडते पर्यावरण की चिंता करते हुए कुंभ मेले को पर्यावरण युक्त और पोलिथिन मुक्त बनाने का आह्वान किया। पूर्व मेयर मनोज गर्ग के संयोजन में आयोजित बैठक में शहर के प्रमुख समाजसेवी, बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। पर्यावरण समिति को विस्तार देते हुए उप समितियों का गठन किया गया जिसमें समाजसेवी संस्थाओ, पर्यावरणविदो तथा समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों को दायित्व सौंपे गए। बैठक में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज, रघुवीर सिंह रावत, राज्य मंत्री विनोद आर्य, यू सी जैन, संजय चतुर्वेदी, डा0 विजय पाल, डा0 रजनी कांत शुक्ला, अमित शर्मा, संजय वर्मा, कमला जोशी, अनीता वर्मा, आशुतोष शर्मा, दिनेश शर्मा, अमित गुप्ता, डा0 विशाल गर्ग, विश्वास सक्सेना, सहित, होटल, धर्मशालाओ, व्यपार मंडलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment