स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प

 *निशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प में 257 मरीजो ने कराया परीक्षण* 

-स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन द्वारा संचालित श्री राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय में विशेषज्ञ दे रहे सेवाएं

हरिद्वार।31 जनवरी (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर)


स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित श्री राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे 257 मरीजों में अपना स्वस्थ परीक्षण कराया। जिसमें न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी,डायबिटोलॉजिस्ट ,स्किन स्पेशलिस्ट,नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहे।

मेडिकल चेकअप कैंप का शुभारंभ करते हुए प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि स्वामी विबेकानन्द हेल्थ मिशन से जुड़े सैकड़ो डॉक्टर देश मे अपनी सेवाएं दे रहे है। यह हरिद्वार का सौभाग्य है कि एक ही छत के नीचे देश के जाने माने डॉक्टर अपनी सेवाएं देने यहां आए है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कैम्प के अलावा भी प्रतिदिन चिकित्सालय में सैकड़ो मरीज आ रहे है। महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि रोगी की सेवा सवसे बड़ी सेवा है। लोगो को सस्ती और अच्छी स्वस्थ सुविधा मिली इसके लिए समाज के  सम्पन्न साधन लोगों को भी आगे आना चाहिए। 

स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ. अश्वनी कंसल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी एक धर्मार्थ स्वास्थ्य सेवा संस्था है। जिसकी स्थापना सितंबर 2012 में हुई। इसकी स्थापना का प्रयोजन उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर आए हुए सभी तीर्थ यात्रियों तथा उत्तराखंड के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों में निर्धन, वंचित एवं जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा एवं अन्य सामाजिक सहायता उपलब्ध कराना है । हिंदुओं के अनेक तीर्थस्थान जो चिकित्सा सेवाओं से वंचित सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में स्थापित हैं वहां पर संस्था द्वारा वर्तमान में 8 चिकित्सालय सेवा कार्य में कार्यरत है। इसी कड़ी में हरिद्वार का यह चिकित्सालय नौवां अस्पताल है। 

उन्होंने बताया की 24 जनवरी 2021 को प्राचीन अवधूत मंडल  आश्रम , शंकर चौक के पास में विधिवत रूप से शुरु हो चुका है। जिसमें साधू  संत समाज के लिए निशुल्क ओपीडी, दवाइयां, भर्ती, आई सी यू, नेत्र एवं अन्य सर्जरी आदि की सुविधाएं दी जा रही हैं ।निर्धन,वंचित,पीड़ित एवं जरूरतमंद लोगों के लिए भी बहुत ही न्यूनतम दरों पर सभी सुविधाएं वरिष्ठ स्पेशलिस्ट, सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है।

कैंप में  ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच भी की गई। निःशुल्क कैंप में डॉ. मुकेश झा -कंसलटेंट न्यूरोलॉजिस्ट 

मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली,

डॉ संजय शाह- सीनियर कंसलटेंट  फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट, 

डॉ अनुपम चतुर्वेदी -सीनियर कंसलटेंट फिजिशियन एवं कार्डियोलॉजिस्ट, डॉक्टर यतींद्र नांगयान -

स्किन स्पेशलिस्ट,

डॉक्टर अनीता पुरी-

सीनियर कंसलटेंट पीडियाट्रिशियन,

डॉ राम सुभग सिंह सैनी -कंसलटेंट ई एन टी,

डॉक्टर अश्वनी कंसल -फैमिली फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट, 

डॉक्टर नीरज सारस्वत -कंसलटेंट नेत्र रोग विशेषज्ञ व डॉक्टर जान्हवी द्विवेदी-  दंत रोग विशेषज्ञ,फिजिशियन डॉ प्रशांत द्विवेदी एवं फिजिशियन डॉ प्रियंका भी कैम्प में मौजूद रही। कैम्प की सारी व्यवस्था निधि धीमान ने की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...