कुम्भ मेले में गुम हो जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक

 कुम्भ मेले में बच्चों की सुरक्षा के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने दिए निर्देश 

हरिद्वार 28 जनवरी (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  जिला अधिकारी के निर्देशानुसार रोशनाबाद के बाल कल्याण समिति के कार्यालय मे जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कुंभ मेले के दृष्टिकोण से मेले में गुम हो जाने वाले बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए  एंटी हयुमन टरिफीक यूनिट ,बालगृहो के संचालको, बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) के चैयरपर्सन विनोद शर्मा ने कहा कि कुम्भ मेले में खोए हुए अबोध बच्चों की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था करनी जरूरी है जिससे उन्हें गलत हाथो में जाने से बचाया जा सके। जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने बच्चों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सरकारी विभागो के मध्य सामंजस्य होने पर जोर देते हुए उपस्थित अधिकारियों और एनजिओ से सुझाव माँगे। इस अवसर पर अनाथ शिशु ट्रस्ट आफ इंडिया श्याम पुर, मातृ आंचल हरिद्वार, कृपाल शिक्षण संस्थान, वात्सल्य वाटिका, गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड लाईन रेलवे/सिटी ,ए एच टी, यू और पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे। जिन्होंने कुम्भ मेले में गुम हो जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए विचार विमर्श किया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...