देहरादून: 21 जनवरी (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में एक योग केंद्र की स्थापना की गई है। जिसका उद्घाटन गुरुवार को कुलपति प्रो. सुनील जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से मनोशारीरिक स्थिरता और आरोग्यता तो आती ही है, वहीं पाचन तंत्र, मधुमेह, हृदय रोग, रक्तचाप का भी सफलतापूर्वक प्रबंधन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग का क्रेज आज देश ही नहीं दुनियाभर में बढ़ रहा है। यह अब शरीर को स्वस्थ रखने का विज्ञान ही नहीं रहा, बल्कि एक इंडस्ट्री का रूप लेता जा रहा है। यानी योग के जरिए व्यक्ति सेहत और कॅरियर दोनों संवर सकता है। इसी को देखते हुए विवि परिसर में ही योग संकाय की भी स्थापना की जाएगी। जिसके लिए फैकल्टी व बजट की व्यवस्था जल्द कर दी जाएगी। योग केंद्र की प्रभारी एवं योग प्रशिक्षक दिलराजप्रीत कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कुलसचिव डॉ. सुरेश चौबे, परिसर निदेशक डॉ. राधाबलल्भ सती, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. मन्नत मारवाह, चंद्रमोहन पैन्यूली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवीन जोशी ने किया।
No comments:
Post a Comment