मानवता की सेवा ही सच्ची ईश्वर आराधना : अनिरूद्ध भाटी
दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने रजत जयन्ती वर्ष के अवसर किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
हरिद्वार, 10 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयन्ती वर्ष के अवसर पर सेवा मिशन द्वारा संचालित समिधा सेवार्थ चिकित्सालय में एम्स ऋषिकेश व सीमा डेन्टल कॉलेज ऋषिकेश के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर निगम के भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, एम्स के मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी धर एवं सीमा डेन्टल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वरूण, नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमित अग्रवाल, मिशन के सहसंयोजक गगन यादव, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के चिकित्सा प्रभारी अर्पित मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत सेवाकुंज प्रभारी विश्वास शर्मा ने किया।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची ईश्वर आराधना है। दरिद्र वंचित पीड़ित वर्ग की सेवा में विशेषकर कुष्ठ रोगियों को संबल प्रदान करने में दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने अहम भूमिका निभायी है। संघ के आशीष भैया द्वारा स्थापित यह सेवा संस्थान अपने संयोजक संजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में धरातल पर मानव सेवा के कार्य करते हुए सामाजिक व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है।
शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया गया जिसमें चण्डीघाट क्षेत्र के लगभग 165 मरीजों ने अपनी चिकित्सा जांच करवाई। शिविर में अधिकांश ऐसे भी मरीज थे जो ऋषिकेश जाकर चिकित्सा कराने में असमर्थ थे तथा सभी ने कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए चिकित्सीय लाभ प्राप्त किया। इस दौरान सभी मरीजों को मास्क व सेनीटाइजर का वितरण भी किया गया। एम्स मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी धर ने सभी मरीजों को कोविड-19 से बचाव के उपाय बताये।
डॉ. वरूण ने बताया कि शिविर में अधिकतम मरीज दांत, जबड़े की सूजन व कान के इन्फेक्शन से पीड़ित थे, जिन्हें जांच के उपरान्त निःशुल्क दवाई प्रदान की गई और साथ ही साथ चिकित्सकीय परामर्श दिया गया कि वह अपनी सम्पूर्ण जांच सीमा डेन्टल मेडिकल कॉलेज में शिविर में बने पर्चे के माध्यम से निःशुल्क करा सकते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर सभी चिकित्सकों, वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ उनके सहयोगी के रूप में डॉ. शिवानी नायक सीमा डेन्टल, डॉ. मयंक, चंचल एम्स ऋषिकेश, उत्तराखण्ड सरकार के राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल सहित सेवाकुंज के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment