नेहरू युवा केन्द्र की वर्चुअल संगोष्ठी

 हरिद्वार 11 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 

 स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह के  संयोजन में वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र उत्तराखंड के राज्य निदेशक अपूर्व शिंदे ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के आध्यात्मिक चिंतन की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने भारत ही नहीं विश्व को कर्म योग का संदेश दिया विवेकानंद एक ऐसे महापुरुष थे जिनके दिखाएं मार्गों पर आज भारत के नौजवानों को चलने की आवश्यकता है स्वामी विवेकानंद ने वैज्ञानिक अध्यात्मवाद की आधारशिला रखी वह अपने द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए युगो युगो तक जाने जाएंगे कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर शामिल हुए गौतम खट्टर ने कहा 1993 की शिकागो में आयोजित धर्मसभा में स्वामी विवेकानंद द्वारा मेरे अमेरिकी भाइयों और बहनों बोल कर दिया गया संबोधन विश्व इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित है जो भारतीय संस्कृति की मूल भावना वसुधैव कुटुंबकम को चरितार्थ करता है साथ ही उन्होंने कहा नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार स्वामी विवेकानंद के विचारों को धरातल पर उतारने हेतु जिला युवा अधिकारी तथा स्वयंसेवी ओं के सहयोग से निरंतर प्रतिबद्ध है महिम तिवारी ने कहा भारत के गौरवशाली अतीत सामर्थ्य में वर्तमान और स्वर्णिम भविष्य की परिकल्पना स्वामी विवेकानंद के विचारों के बिना नहीं की जा सकती उन्हें प्रतिवर्ष याद करना महज कोई औपचारिकता निभाना नहीं है बल्कि उसका एक सार्थक लक्ष्य तथा उद्देश्य है अक्षी गॉड ने बताया की विवेकानंद भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर गौरव दिलाने में अग्रणी रहे यदि भारत के 70 करोड़ युवा विवेकानंद के एक विचार को भी अपने जीवन में आत्मसात करने तो भारत को पुनः विश्व गुरु बनने से कोई शक्ति रोक नहीं सकती कार्यक्रम का संयोजन कर रहे जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह  ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार लगातार विभिन्न महापुरुषों की जयंती के शुभ अवसर पर इस प्रकार के छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहता है जिसमें केंद्र का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवक-युवतियों को मंच प्रदान करने की होती है और आगे भी केंद्र इस प्रकार के कार्यक्रम करता रहेगा कार्यक्रम में आयुष तिवारी  नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी श्री हिमांशु परगाई श्रेयांश चौहान आदि युवा शामिल रहेl

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...