पालिथिन मुक्त जन जागरूकता अभियान

हरिद्वार  30 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


 भारतीय जागरूकता समिति द्वारा माँ गंगा को जीवित दर्जा देने एम् हरिद्वार को पोलीथिन मुक्त करने हेतु लोगो को जागरूकता करने हेतु जन जागरूकता पद यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे सामज के कई प्रतिष्ठित लोगो ने प्रति भाग किया समिति के अध्यक्ष एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कहा की मान्य उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था की प्रदेश में पोलीथिन पर बैन लगाया जाये उस आदेश के अनुपालन में शासन आदेश उत्तराखण्ड सरकार ने निकला जिसमें प्रदेश में प्लास्टिक कैरी बैंग आदि वस्तुओ पर पूर्ण बैन लगा दिया था उसके पश्चात् भी जिला हरिद्वार में एम् कुम्भ छेत्र में इसका कोई असर नहीं दिखरा जिसको लेकर इस पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है और प्रशासन से ये अपील की जा रही है की प्लास्टिक को बैन करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिये I  इसके साथ ही माँ गंगा को और गलेशियर को जीवित व्यक्ति का दर्जा देना चाहिये इस कुम्भ में ये एक सच्चा उपहार होगा सरकार को इसके लिए तुरंत कदम उठाने चाहिये I 

अध्यात्म चेतना संघ के आचार्य करुणेश मिश्र ने कहा माँ गंगा को स्वछ रखना हम सब का धर्म एम् कर्तव्य है जिसके लिए हमें एक जुट हो कर कार्य करने पड़ेंगेI 

रूपम जोहरी ने कहा की प्लास्टिक वातावरण के लिए जहर है इसका उपयोग पूर्ण रूप से बैन होना चाहियेI 

अर्पिता सक्सेना ने कहा माँ गंगा को स्वछ रखने के लिए हमें व्यक्तिगत रूप से जिमेदारी लेनी चाहिये और माँ गंगा में कोई भी कूड़ा नहीं फैकना चाहिये हमें पोलीथिन का उपयोग पूर्ण रूप से बंद करना चाहिये 

स्पर्श गंगा की रेनू रावत ने कहा की समाज में गंगा को स्वच्छ रखने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर लोगो को जागरूक करना ताकि लोगो में जागरूकता आये I

विनायक गोर्ड एम् आशु चौधरी ने कहा की हमें हर संभव प्रयास करने चाहिये जिससे समाज में प्लास्टिक का उपयोग ख़त्म हो सके तभी हम अपने पर्यावरण को बच्चा सकते हैI

विजेंद्र पालीवाल जी ने कहा की आज के समय में हमें बच्चो को शुरू से ही बताना चाहिये की हमें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहियेI 

शिवानी गोर्ड ने कहा की महिलाओ को सब्जी लेते वक्त कपडे का थेला उपयोग करना चाहिये प्लस्टिक बैग का बहिष्कार करना चाहियेI   

नेहा मलिक, कमला जोशी ने कहा अगर हमें पर्यावरण को बचाना है तो मिल जुलकर समाज से प्लास्टिक को ख़तम करना होगा

योगी रजनीश ने कहा की समाज में प्लास्टिक के नुकसान के बारे में लोगो में जागरूकता लानी होगीI 

 भारतीय जागरूकता समिति ने CCR जाकर मेला अधिकारी को प्रत्यावेदन भी दिया जिसमे उच्चित कदम उठाने एम् जन जागरूकता के लिए जगह जगह निर्देशों का प्रचार प्रसार करने के लिए उच्चित कदम उठाये 

उपरोक्त पद यात्रा को समाज के कई संगठनो ने सहयोग दिया जिसमे अध्यात्म चेतना संघ, स्पश गंगा, ॐ आरोग्य संघ, मुस्कान फाउन्डेशन आदि ने अपना समर्थन दिया 

उपरोक्त पद यात्रा में अर्पिता सक्सेना, नेहा मलिक, कमला जोशी, रूपम जोहरी, अर्चना शर्मा, देवेन्द्र चावला, पुनीत कुमार, यश लालवानी, सिधार्थ प्रधान, विजेंद्र पालीवाल, पी.के.श्रीवास्तव, विपुल शर्मा, विनीत चौहान, अंजलि महेश्वरी, आशु चौधरी, नितिन गौतम, यश लालवानी, अंशु तोमर, दीपाली शर्मा, अर्चना शर्मा, विनीता गोनीयल, रीता चमोली, गरिमा शर्मा, शुभम, विजेंद्र पालीवाल, दीपाली शर्मा, अर्चना लोहनी, पुनम भाजपाई, हिमांशु चोपड़ा, मोहित भरद्वाज, वर्षा श्रीवास्तव, भूपेश चन्द्र पांडे, विपुल कुमार गोय, कमल कुरुक्षेत्र, पंडित विशाल शर्मा, नेहा मलिक, करुणा शर्मा, नीरू जैन, मंजुला भगत, दीपाली जैन, गरिमा कुमार, रानी सिंह, रूपम जोहरी, योगी रजनीश, रानी, पंकज, ममता, चंद्रकला आदि ने प्रतिभाग किया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...