उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने स्वास्थ्य विभाग को नगर निगम की आवंटित भूमि देने के आदेश करवाऐ। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को भूमि अपने कब्जे में लेकर अतिक्रमण मुक्त करवाई। वार्ड नंबर 1 के पार्षद अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम 2016 में उत्तरी हरिद्वार में हॉस्पिटल निर्माण को लेकर पावन धाम के सामने भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में उत्तरी हरिद्वार विकास मंच के द्वारा 5 दिन तक धरने पर बैठने वाले प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से जिन जिन महानुभाव का सहयोग एवं हॉस्पिटल निर्माण को लेकर के अपने अपने स्तर से प्रयास रहे उन सभी का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं विशेषकर के माननीय मदन कौशिक जी का पूरा क्षेत्र आभारी है कि उन्होंने यहां की चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत लंबे समय से इस विकट समस्या से जूझ रही जनता का ध्यान रखते हुए हॉस्पिटल निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करने का भरसक प्रयास किया जिसके परिणाम स्वरूप हॉस्पिटल निर्माण का कार्य धरातल पर उतरने जा रहा है
हरिद्वार नगर निगम के पार्षद अनिल मिश्रा ने मीडिया और प्रिंट मीडिया का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिन्होंने यहां की पीड़ा को समझ कर अपने लेखनी के माध्यम से इस ज्वलंत समस्या को समय-समय पर सरकार एवं शासन प्रशासन के सामने उचित ढंग से रखने का कार्य किया उन सभी का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं।इस पहल का क्षेत्र के आश्रम प्रबंधको ,संतजनो ने भी स्वागत किया। माता लाल देवी वैष्णो माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और क्षेत्र के समाजसेवीयो,पार्षदो के प्रयास ये बडा काम सम्भव होने जा रहा है। गीता कुटीर तपोवन के प्रबंधक शिव दास दुबे, डा0 सीडी काला, अजरानंद अंध विद्यालय के परमाध्यक्ष स्वामी स्वयंमा नंद, सुनीत रस्तौगी, हरीश शर्मा, राजपाल नेगी, राकेश यादव, विनोद सैनी आदि ने मदन कौशिक का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment