सड़क सुरक्षा अभियान

 हरिद्वार 20 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  ए आर टी ओ हरिद्वार ने भारतीय जागरूकता समिति एम् हरिद्वार प्रशासन के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नहरू युवा केंद्र में एम् गोष्ठी एम् दो पहिया रैली का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि जिला अधिकारी महोदय रहेI  हरिद्वार की समस्त संस्थाओ ने उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिमसे मुख्यतः भारतीय जागरूकता समिति, इनेर्व्हिल क्लब हरिद्वार, मुस्कान फाउंडेशन, स्पर्श गंगा, महिला मोर्चा, अध्यात्म चेनता संघ, बिंग भागीरथी आदि रहीI 

गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी  ने संबोधित करते हुए कहा की आज के युग में समाज में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमो के बारे में जागरूकता जरुरी है हर किसी की जिमेदारी है की वो अपने स्तर पर समाज को जागरूक करेI 

ललित मिगालनी अधिवक्ता हाई कोर्ट नैनीताल  अध्यक्ष भारतीय जागरूकता समिति ने कहा की समाज में सड़क सुरक्षा सम्बंधित जागरूकता आज के वक्त में बहुत जरुरी हैI कोई भी सड़क दुर्घटना समाज में दो सन्देश दे कर जाती है पहली जीवन का नुकसान दूसरी सबक आगर हमने दुर्घटना से सबक नहीं सीखते हो बड़ी हानि चुकानी पड़ती हैI और कहा की हर व्यक्ति को अपने वाहन के समस्त कागज पुरे रखने चाहियेI  

जिला अधिकारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली मे  मनीष तिवारी ए आर टी ओ हरिद्वार, सुरेन्द्र कुमार, ए आर टी ओ इन्फोर्समेंट हरिद्वार की अगवाही में की गई जिसमे शिवानी गोर्ड, अंजलि महेश्वरी, सीमा पटेल, अंशु चौधरी, अर्चना शर्मा, विनीता गोनीयल, गीता गोनीयल, नीलम नंकनी, इंदु मिश्रा, इशिता अरोरा, सीमा चौपडा, विभा गर्ग,  रीता चमोली, मन्नू रावत, रानी सिंह, हिमांशु चोपड़ा, यश लालवानी, संदीप खन्ना. विपुल कुमार, विनीत चौहान, शिखर पालीवाल,राजेन्द्र कटियाल, आदि कई लोगो ने प्रतिभाग कियाI वही दूसरी ओर ऋषिकुल पर हरिद्वार ट्राफिक पुलिस ने भारतीय जागरूकता समिति द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता मनीष तिवारी ए आर टी ओ हरिद्वार एम् सुरेन्द्र कुमार ए आर टी ओ इन्फोर्समेंट हरिद्वार एम् ललित मिगलानी अधिवक्ता हाई कोर्ट रहे गोष्ठी का संचालन ट्राफिक इंस्पेक्टर बिपेन्द्र कुमार द्वारा किया गया जिसमे ललित मिगलानी ने कहा की समाज में हर व्यक्ति दो पहिया वाहन किसी अपने बड़े द्वारा ही सीखता हैI उक्के लिए वो किसी ट्रेनिंग सेन्टर पर जाकर नहीं सीखता जिस कारण वो सड़क नियमो को नहीं जान पाता हमें चाहिये आज के युग के हर वर्ग को सड़क नियमो को समझे एम् जाने ताकि सड़क दुर्घटनाये कम से कम हो सके ।मनीष तिवारी ए आर टी ओ हरिद्वार ने जनता से अपील करी की हर कोई इस वक्त अपने आप पड़ोस में अपने स्तर पर गोष्ठी का आयोजन करे ताकि लोगो में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता आ सकेIसुरेन्द्र कुमार ए आर टी ओ इन्फोर्समेंट हरिद्वार ने कहा की समाज में अगर एक सड़क दुर्घटना घटती है तो समाज का हर वर्ग उससे प्रभावित होत्ता है I स्कूल कॉलेज में बड़े स्तर पर अभियान चलाने की जरूरत हैI शिवानी गोर्ड महिला विंग भारतीय जागरूकता समिति ने कहा की एक महिला ही अपने बच्चो के सबसे करीब होती हैI इस लिए हर महिला को चाहिये की वो अपने बच्चो को सड़क सुरक्षा के बारे में ज्यादा से ज्यादा बाते बताये और जागरूक करेI गोष्ठी में शिवानी गौड़ संदीप खन्ना, अंजलि महेश्वरी, आशु चौधरी, नितिन गौतम, यश लालवानी, सीमा पटेल, अंशु चौधरी, अर्चना शर्मा, विनीता गोनीयल, गीता गोनीयल, नीलम नंकनी, इंदु मिश्रा, इशिता अरोरा, सीमा चौपडा, विभा गर्ग,  रीता चमोली, मन्नू रावत, विनीत चौहान, शुभम, सिधार्थ परधान, विजेंद्र पालीवाल, अर्पिता सक्सेना, अंशु तोमर, उपासना चौहान, दीपाली शर्मा, अर्चना लोहनी, पुनम भाजपाई, डॉ अनुराधा, हिमांशु चोपड़ा, मोहित भरद्वाज, वर्षा श्रीवास्तव, पी.के श्रीवास्तव, भूपेश चन्द्र पांडे, सपना अग्रवाल, विपुल कुमार गोय, कमल कुरुक्षेत्र, पंडित विशाल शर्मा, मधुसुधन अग्रवाल, नेहा मलिक, करुणा शर्मा, नीरू जैन, मंजुला भगत, दीपाली जैन, गरिमा कुमार, रूपम जोहरी, योगी रजनीश, रानी, पंकज, ममता, चंद्रकला आदि प्रतिभाग किया


No comments:

Post a Comment

Featured Post

निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण  चि...