हरिद्वार 30 जनवरी (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) जूना अखाड़े के श्रीमहंत एवं बाबा अमीर गिरी धाम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत विनोद गिरि महाराज शनिवार को ब्रह्मलीन हो गए। उनके इस प्रकार अचानक ब्रह्मलीन हो जाने से सम्पूर्ण संत समाज शोकाकुल है। जूना अखाड़े के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज, भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललिता नंद गिरि महाराज, बाबा कमल दास, मा0 म0 स्वामी हरिचेतना नंद, म0म0 स्वामी प्रेमानंद महाराज महंत स्वयंमानंद, लाल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास , गीता कुटीर तपोवन के प्रबंधक शिव दास दुबे, सप्त ऋषि आश्रम के प्रबन्धक विनोद सैनी, गंगा माता आई हास्पिटल के फाऊंडर ट्रस्टी और पूर्व सचिव ओ पी बंसल , सहित संतजनो ने शोक प्रकट किया है। श्री राम निवास आश्रम के महंत दिनेश दास, महंत रविदेव शास्त्री ने कहा कि महंत विनोद गिरि महाराज बिनम्रता सरलता सहजता विद्वता के प्रति मूर्ति थे। सभी सन्तो के परम प्रिय जूना अखाड़ा के श्री महंत विनोद गिरी जी महाराज के असमायिक ब्रह्मलीन हो जाने से सम्पूर्ण सन्तसमाज की अपूरणीय क्षति हुई है पूज्य महाराज श्री को युवा भारत साधु समाज की और से भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते है तथा मॉ गंगा से प्रार्थना
करते हे की उने अपने चरणो में निवास प्रदान करे ।।
No comments:
Post a Comment