*हरिद्वार, 11जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
गंगा के घाटों पर फूल, प्रसाद, चूड़ी, बिंदी, माला, गंगा जली बेचने वाले लघु व्यापारियों के साथ होमगार्ड द्वारा मारपीट के विरोध में लघु व्यापार एसोसिएशन की एक आपात बैठक रेलवे रोड स्थित कार्यालय प्रांगण पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की, संचालन प्रवक्ता राजेन्द्र पाल ने किया। बैठक के माध्यम से लघु व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों ने शासन- प्रशासन से मांग की गंगा के घाटों पर फूल, प्रसाद, चूड़ी, बिंदी, माला, गंगा जली बेचने वाले लघु व्यापारियों के साथ आये दिन होमगार्ड व पुलिस प्रशासन द्वारा शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है। उत्पीड़न की जांच कराकर होमगार्ड के कर्मचारी व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में समस्त गंगा के घाटों पर नगर निगम प्रशासन द्वारा परिचय पत्र व लाइसेंस दिए जाने की मांग को दोहराते हुए लघु व्यापारियों के उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ मुखर होते हुए लघु व्यापारियों ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के स्नान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा एक अरसे से पीढ़ी दर पीढ़ी गंगा के घाटों व समस्त रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में फेरी टोकरी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी फेरी के स्थान चिन्हित किये जाने की मांग उठाते चले आ रहे हैं, जबकि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना को क्रियान्वित करने के लिए नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है, लेकिन नगर निगम प्रशासन की उदारता व लापरवाही के चलते आए दिन गंगा के घाटों पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा फेरी व्यापारी पवन कुमार के साथ हुई होमगार्ड द्वारा मारपीट की जांच करा कर दोषी अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, (स्ट्रीट वेंडर एक्ट) के दृष्टिगत प्राथमिकता के आधार पर कानूनी कार्रवाई किया जाना न्यायपूर्ण होगा।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. रोड़ी बेलवाला इकाई अध्यक्ष मंजुल सिंह तोमर (पिंकी), नितेश अग्रवाल, दारा सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत पहले ही लघु व्यापारी अपना कारोबार संचालित करने में असमर्थ है और अब कुंभ मेला 2021 के आयोजन से कुछ आंस बनती दिखाई दे रही थी लेकिन मेला प्रशासन रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की न्यायसंगत मांगों को दरकिनार किया जाना लघु व्यापारियों के साथ सौतेले व्यवहार जैसा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा जब कुंभ मेला प्रशासन साधु संतों सहित हर सेक्टर, मेलो के दौरान आने-जाने वाली जनता-जनार्दन का बारीकी से अध्ययन कर उसकी व्यवस्था कर रहा है तो रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत कुंभ मेले के दौरान मेला पार्किंग व सामान्य पार्किंगो के नजदीक रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की वैकल्पिक व्यवस्था वेंडिंग जॉन के रूप में किया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा सामूहिक रूप से आने वाले 14 जनवरी के मकर संक्रांति के स्नान का लघु व्यापारी अपनी मांगों के समर्थन में पूर्णता बहिष्कार कर संघर्ष जारी रखेंगे।
लघु व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल, प्रभात चौधरी, गौरव मित्तल, धर्मपाल, शिवकुमार सैनी, आशु रस्तोगी, साधु शरण, पंडित हरिओम चंदेलिया, चंदन सिंह रावत, मुन्ना बिष्ट, संतोष कुमार सैनी, प्रेमचंद, पवन रावत, लालचंद, सुनील गुप्ता, अशोक कुमार, संतोष गजरौला, राहुल, पूनम, मंजू पाल, पुष्पा दास, सुनीता चौहान, अशोक कुमार, अवधेश गिरजा, देवी कमल, दीपक, हरजीत सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment