लघु व्यापारियों ने किया ध्वजारोहण

 *72वें गणतंत्र दिवस पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के बीच जाकर संजय चोपड़ा ने किया ध्वजारोहण।*


*लघु व्यापारियों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम वितरण प्रणाली में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सम्मलित किये जाने की मांग को भी दोहराया।*


*हरिद्वार,* 72 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी, हाथ ठेली, फेरी टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. द्वारा रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने किया ध्वजारोहण। वहीं जीप यूनियन, मैक्सी टैक्सी महासंघ, बैटरी रिक्शा चालक संघ, बेल वाला, चंडी घाट, मलिन बस्ती इत्यादि क्षेत्रों में भी पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा ध्वजारोहण कर 72 वें गणतंत्र दिवस सामाजिक दूरी के साथ एक दूसरे को बधाई देते हुए लघु व्यापार एसो. की और से भारतवर्ष के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा कोरोना वैक्सीन रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रथम चरण में ही दिए जाने की मांग को दोहराया।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा  कोरोना काल के दौरान रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन अवधि में घर-घर फ्रूट, सब्जी इत्यादि रोजमर्रा की आवश्यक सेवाएं निरंतर जारी रखी थी। भारतवर्ष के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उत्साहित, मजबूत व आत्मनिर्भर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 मार्च वर्ष 2020 को 50,00,000 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र सरकार के संरक्षण में 10,000 की कर्ज के रूप में राशि दिए जाने की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा केंद्रीय गृह मंत्रालय के सर्वे के आधार पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रथम चरण के कोरोना वैक्सीन वितरण कार्यक्रम में प्राथमिकता के आधार पर सम्मलित कर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को नामांकित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा हरिद्वार कुंभ मेला 2021 के भव्य आयोजन में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की भी आम जनता को रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका रहेगी, ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार के नगर निगम में पंजीकृत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को कुम्भ मेला की स्वास्थ्य योजनाएं मुख्यधारा में लाकर कोरोना वैक्सीन दिए जाना का सरकार की और से अहम कदम उठाने में पहल की जानी चाहिए। 


72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम में सम्मलित होकर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन दिए जाने की मांग करते लघु व्यापारियों में जय सिंह बिष्ट, मनोज कुमार मंडल, मोहन लाल, छोटे लाल शर्मा, बालकिशन कश्यप, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश कालियान, राजेंद्र पाल, श्याम जीत, मानसिंह, रवि शर्मा, विजय गुप्ता, अशोक कुमार, मंजू कश्यप, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, सुमित्रा देवी, सतपाल सिंह, नईम सलमानी, सोनू रावत, राकेश सोलंकी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...