सर्व सेवा संगठन का धार्मिक अनुष्ठान

 *सकल सुमंगल दायक रघुनायक गुन गान।* 

 *सादर सुनहिं ते तरहिं भव सिंधु बिना जलजान।।* 


दिनाँक 2 जनवरी 2021 को नववर्ष के उपलक्ष्य में *प्राचीन श्री राम मंदिर, भूपतवाला, हरिद्वार* में सर्व सेवा संगठन समिति की ओर से  *श्री_सुंदर_काण्ड_पाठ* एवं  *भंडारे* का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ *सन्त शिरोमणि परम् पूज्य श्रद्धेय*  *स्वामी_श्री_हरिचेतनानंद_जी_महाराज* श्री जी के करकमलों द्वारा किया गया व विशेष रूप से महन्त श्री  *केशवानंद_जी* का सानिध्य प्राप्त हुआ

इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिद्वार के  *अपर_मेला_अधिकारी* *श्री_ललित_नारायण_मिश्र* जी, #

 *जिला_सैनिक_कल्याण_अधिकारी कमांडर* *श्री आमोद चौधरी जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सतपाल_ब्रह्मचारी* जी, वरिष्ठ समाजसेवी व सभी समाजिक संस्थाओं को सदैव सहयोग प्रदान करने वाले आदरणीय *डॉ विशाल गर्ग जी,* *पूर्व_मेयर मनोज गर्ग जी,* पार्थ सारथी हायर सेकंडरी स्कूल के प्रबंधक *श्री हरीश भदुला जी* की गरिमामयी उपस्थिति रही।

साथ ही *नगर निगम पार्षद अनिल मिश्रा जी, अनिरुद्ध भाटी जी, अनिल वशिष्ठ जी, महावीर वशिष्ठ  जी, विनीत जॉली जी, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रमोद शर्मा जी, आशु बड़थ्वाल जी,* हरिद्वार विकास मंच के संयोजक *रवि बाबू शर्मा जी, मधुकांत गिरी जी, प्रमुख समाजसेवी श्री कन्हैया खेवड़िया जी, आकाश भाटी जी, दीपांशु विद्यार्थी,* भूपतवाला व्यापार मंडल के *अध्यक्ष सूरज शर्मा जी, महामंत्री धीरज झा जी,* *अभिनव_जमदग्नि* भीमगोडा व्यापार मण्डल के *अध्यक्ष विकास शर्मा जी, महामंत्री गौरव सचदेवा जी कोषाध्यक्ष बलकेश रोज़ोरिया जी, अमित गुप्ता जी,* भारत माता व्यापार मण्डल के महामंत्री *श्री रवि चौहान जी, प्रगट भारत संस्था के अध्यक्ष श्री सुदीप बेनर्जी* , ब्लड वालंटियर्स टीम के प्रणेता *श्री अनिल अरोड़ा जी, शेखर सतीजा जी, पूरन पांडेय जी,* वरिष्ठ पत्रकार *प्रमोद गिरी जी,* *विक्रम जी, प्रशांत शर्मा जी, शिवम गिरी जी, युवा समाजसेविका मनु काजला, भाई यागिक वर्मा, सपना संदौरिया जी* की विशेष रूप से उपस्थिति हेतु हार्दिक हार्दिक आभार 💐

मधुर स्वर में सुंदर काण्ड पाठ का गायन करने वाले भाई  *कुश_धीमान* एवं *विशेष* को विशेष बधाई 💐कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले *ऋषभकान्त गिरी, विकास सैनी, उज्ज्वल गुप्ता, सचिन माहौर, अनमोल गुप्ता, इशांत उपाध्याय, ऋषि चौहान, दीपक प्रजापति, राजकुमार अग्रवाल, तृप्ति गुप्ता, करिश्मा भट्ट, मनीषा उपाध्याय, शोभित गुप्ता,* आदि सभी का धन्यवाद एवं आभार 💐💐


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...