जन सहभागिता ही है समर्पण निधि अभियान का उद्देश्य : स्वामी गोविन्द देव गिरि
हरिद्वार, 27 जनवरी। राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्द देव गिरि महाराज ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम जन्म भूमि मन्दिर के लिए चलाये जा रहे सर्मपण निधि अभियान के औचित्य के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में जन-जन के आराध्य भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर बने इसके लिए जन भावनाओं के अनुरूप हर व्यक्ति को योगदान देने का अवसर मिले इसके लिए समर्पण निधि अभियान देश भर में चलाया जा रहा है जिसमें अब तक 230 करोड़ रूपया एकत्र हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत 10, 100, 1000 रूपये की रसीदे छपवायी गयी है जिससे गरीब से गरीब आदमी भी अपनी श्रद्धा भाव के साथ राम मन्दिर निर्माण में अपना योगदान दे सके और उसे भी यह अनुभूति हो कि राम मन्दिर के निर्माण में एक ईंट मेरी भी लगी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मन्दिर बन रहा है जो मोदी और योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं और अयोध्या विश्व प्रसिद्ध तीर्थनगरी के रूप में स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि राम मन्दिर जन आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति है इसे किसी एक धनाढ्य व्यक्ति की जागीर न बनाकर जन-जन का इसमें सहयोग लिया जा रहा है यही समर्पण निधि का मुख्य उद्देश्य है। भारत माता मन्दिर के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राम जन्म भूमि निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्द देव गिरि इन दिनों भारत माता मन्दिर में आये हुए थे। इस अवसर पर भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललितानन्द गिरि, भारत माता मन्दिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के मुख्य प्रबन्ध न्यासी आई.डी. शर्मा शास्त्री उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment