राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की कार्यशाला

  हरिद्वार 6 जनवरी (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  देव संस्कृति विश्व विधालय के श्री राम सभागार में स्वनाथ फाउंडेशन मुंबई और उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बाल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक  कानूनगो , स्वनाथ फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रेया भारतीय, देव संस्कृति विश्व विधालय के प्रति कुलपति डा0 चिन्मय पांडे ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया। वीर वार को समापन होगा।देश भर के बच्चों के अधिकारों और उनकी चिन्ता करने वाले राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन देव संस्कृति विश्व विधालय के श्री राम सभागार में स्वनाथ फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमे प्रदेश भर की बाल कल्याण समितियो,बच्चो के अधिकारों और उनके संरक्षण देने वाली संस्थाओ की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार से बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, कमला जोशी, रंजना शर्मा, मातृ आंचल संस्कार केन्द्र, वात्सल्य वाटिका  , प्रगत भारत संस्था ,गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट और स्वामी नारायण संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिन्हें विषय के जानकरो और स्वनाथ फाउंडेशन के पदाधिकारीयो ने बाल संरक्षण कानूनो और इनको क्रियान्वित करने की जानकारी दी गई। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...