लक्सर 17 जनवरी (पवन आर्य सवांददाता गोविंद कृपा लक्सर)
आर्य समाज का नियम है कि अपनी उन्नति से संतुष्ट ना रहकर औरों की उन्नति में ही अपनी उन्नति समझनी चाहिए यानी की समाज में जो अलग-अलग वर्ग होते हैं यह एक दूसरे की सहायता के लिए बनाए जाते हैं अगर समाज में आपस में किसी को परेशानी है तो एक दूसरे एक काम आना चाहिए कुल मिलाकर कहने का अभिप्राय यह है कि अगर समाज में छोटी-छोटी दिक्कत है तो आपस में हल कर लेना चाहिए सरकार के भी भरोसे इतना ना बैठना चाहिए कि उससे बड़ी दुर्घटना या हानि हो जाए दिनांक 17 ,1, 2021 को हमारे गांव मिर्जापुर सादात में हमारे भाई आशीष कुमार जी अपना ट्रैक्टर ट्रॉली सहित श्रमदान में आए हमारे आर्य समाज के मंत्री भाई अरुण वेश जी हमारे छोटे भाई अमित कुमार जी पिताजी श्री करण पाल सिंह जी और पूरे गांव के सहयोग से श्रमदान किया गया जहां पर सड़क पर बडे भारी गड्ढे हो रहे थे और बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है थी मे पत्थथ, मिट्टी, राख भरी गई ताकि बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके। आर्य समाज की ओर से सभी श्रमदानीयो का आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर की ओर से और से तथाा गांव की ओर से श्रमदान करने वाले सभी भाइयों का आभार प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment