चिल्ड्रंस एकेडमी का उद्घाटन



*भगवानपुर*2 जनवरी (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


 विधानसभा भगवानपुर के ग्राम बेहढेकी सैदाबाद में गुरुकुलम चिल्ड्रन एकेडमी का उद्घाटन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा एवं पूर्व राज्य मंत्री सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ओर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी  का सत्संग का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा एवं पूर्व राज्य मंत्री एवं सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने विधिवत् रुप से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी सत्संग का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री एवं सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने यह सिद्ध कर दिया था कि अगर व्यक्ति का मन साफ हो तो वह ईश्वर को किसी भी रुप में पा सकेगें। इस शुभ अवसर पर सुशील चेयरमैन,विनय त्यागी, सागर आनंद जी,पूर्व प्रधान बबलू जी, ग्राम प्रधान बबलू, महानंद जी,दीपक भारती,नितिन नौटियाल,नीरज करणवाल, डॉक्टर सतीश, जगत, विपिन नौटियाल, देवी चंद, राजन सिंह, पप्पू भंते, रणवीर जी, सील दास, सुमित बर्मन, राजेश दास ,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल, शुभम नौटियालो,रोहित कुमार,नितिन पुंडीर मैनपाल सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...