ऋषि केश में लघु व्यापारियों की बैठक

 *ऋषिकेश* 13 जनवरी (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) 


  घाट रोड स्थित रघुनाथ मंदिर प्रांगण में जिला देहरादून, महानगर ऋषिकेश के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों की आपात बैठक आहूत की गई। बैठक के मुख्य अतिथि लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सतवीर सिंह पाल, ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार सहित सभी पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन कर ऋषिकेश महानगर में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को और संगठित किये जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सभी पदाधिकारियों को जागरुक रहने को कहा।इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन द्वारा जिन क्षेत्रों में वेंडिंग जॉन बनाए जा रहे है, उनका कोई औचित्य ही नहीं है। उन्होंने कहा घाट रोड, जीवनी माई रोड, पुरानी फुटकर सब्जी मंडी इत्यादि शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना व उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार पुराने पौराणिक फेरी स्थल बाजारो को ही विकसित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्रथम चरण में समस्त ऋषिकेश क्षेत्र का रेडी पट्टी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का सर्वे किया जाना न्याय संगत है, लेकिन ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन जल्दबाजी में नियमों को ताक पर रखकर जिन क्षेत्रों में वेंडिंग जॉन बनाए जा रहे हैं उन क्षेत्रों में फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजना का लाभ दूर की कौड़ी जैसा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा शीघ्र ही यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की बैठक बुलाकर समस्या का निदान नहीं किया गया तो ऋषिकेश नगर निगम  आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।लघु व्यापार एसो. देहरादून के जिला अध्यक्ष सतवीर सिंह पाल ने कहा संपूर्ण जनपद देहरादून में नगर निगम में फेरी समिति के गठन किए जा चुके हैं लेकिन बहुत सी नगर पालिका, नगर परिषदों में फेरी समितियों का गठन नहीं किया गया है, जोकि जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सभी नगर निगम की समीक्षा के साथ रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके चिन्हित स्थानों पर ही वेंडिंग जॉन, होकिंग जॉन के रूप में स्थापित किए जाने की कार्रवाई का लक्ष्य निर्धारित किया जाना न्याय संगत होगा।इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के महा नगर इकाई के संरक्षक रामकृपाल गौतम, आशुतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतवर्ष की रेडी पटरी के  (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाकर आर्थिक रूप से मदद करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कर्ज के रूप में 10-10,000 का बैंकिंग लोन प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है वही ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन की उदारता के चलते ऋषिकेश के बहुत सारे क्षेत्रों के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का संरक्षण नहीं मिल पा रहा है जोकि एक चिंता का विषय है।

बैठक में जिला महामंत्री राहुल पाल, महानगर अध्यक्ष प्रवीण सिंह, पवन शर्मा, राजू गुप्ता, अनूप गुप्ता, सोनू गुप्ता, अनु पोरवाल, मनोज मंडल, रामकुमार गुप्ता, नवीन अरोड़ा, सुमन गुप्ता, आशा, सीमापाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सत्य साईं सेवा समिति ने की नारायण सेवा

हरिद्वार 17 नवंबर श्री सत्य साई सेवा समिति हरिद्वार ने श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसम...