गणतंत्र दिवस पर रोटरी क्लब कनखल का सेवा कार्य

 रोटरी क्लब कनखल ने गणतन्त्र दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया 

कांगडी /श्याम पुर 26 जनवरी (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा) 




  रोटरी क्लब कनखल ने श्याम पुर के निकट कांगडी ग्राम में स्थित स्वामी विवेकानंद एकेडमी में गणतंत्र दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए निशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन किया जिसमें शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा0 ओपी वर्मा ने अपनी टीम के साथ स्कूल के बच्चो और ग्रामीणो के नेत्रो की जांच कर दवाई, चश्मे निःशुल्क वितरित किये। सीमा डेंटल कालेज हास्पिटल की डेंटिस्ट मोनिका गुप्ता ने बच्चो और ग्रामीणो के   दाँतो की जांच कर दवाई वितरित की।   कैम्प शरू  होने से पहले  रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष प्रदीप तोमर, आशीष सप्रा, प्रवीण चावला, अनिल केशवानी, राजीव अरोड़ा, चेतन घयी, संदीप अग्रवाल, अंजू तोमर, रिचा घयी, प्रिया केशवानी, पूजा चावला, अंंकिता ठाकुर  आदि ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण समिति हरिद्वार के अध्यक्ष विनोद शर्मा जी रहे। आए हुए अतिथियो का स्वागत प्रगत भारत संस्था के संरक्षक विमल कुमार, संजय वर्मा, अध्यक्ष सुदीप बनर्जी, शिक्षा समिति की अध्यक्ष अनीता वर्मा, प्रधानाचार्य कमलेश कांडपाल, डा0 राम भरोसे आदि ने किया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी गीतानंद जी महाराज को संत समाज ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ब्रह्मलीन स्वामी गीतानंद जी महाराज को संत समाज ने दी  श्रद्धांजलि हरिद्वार 15 नवंबर तीर्थ नगरी हरिद्वार में संत सेवा, गौ सेवा और निर्धन असहा...