रक्तदान है जीवन का सर्वश्रेष्ठ दान : डॉ. सतेंद्र कुमार
ऋषिकेश, 19 जनवरी।(अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश)
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर महाविद्यालय ऋषिकेश में स्वामी राम हिमालयन हॉस्पिटल के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय ऋषिकेश के स्काउट एण्ड गाइड (रोवर एंड रेंजर्स), एनसीसी, एनएसएस, योग विभाग और मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा रक्तदान शिविर में भाग लेकर समाज के लिए रक्तदान किया गया। एनसीसी विभाग के प्रभारी डॉ. सतेंद्र कुमार ने कहा कि रक्तदान जीवन का सर्वश्रेष्ठ दान है क्योंकि इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी छात्र छात्रओं ने समाजहित के लिए रक्तदान किया जिससे भाविष्य में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की ब्लड बैंक द्वारा मदद की जा सकती है साथ ही 25 एनसीसी कैडेट्स का हीमोग्लोबिन व वजन कम होने के कारण वह रक्तदान में अपनी भूमिका देने मे असमर्थ रहे। सभी छात्र-छात्राओं व कैडेटस द्वारा 60 यूनिट से भी ऊपर रक्तदान किया गया जिसमें महाविद्यालय एनसीसी के 30 से अधिक कैडेटस ने रक्तदान किया। महाविद्यालय ऋषिकेश के प्राध्यापक डॉ. चतर सिंह नेगी, डॉ. तिवारी, अनूप नेगी, दीपक लाल साह आदि शिक्षकों ने भी रक्तदान में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पंकज पंत, डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. गुलशन ढींगरा, डॉ. जयप्रकाश कंसवाल, डॉ. सकुंज, डॉ. ऋतु कश्यप, बीना रयाल, हिमानी नौटियाल, डॉ. दयाधर दीक्षित, डॉ. किरन जोशी, शालिनी कोटियाल, देवेंद्र भट्ट, मयंक रैवानी, अंजलि सेमवाल, सानिया, पंकज आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment