तांडव वेब सीरीज का विरोध


   

भगवान पुर 20जनवरी  ( राज वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)   अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल हरिद्वार द्वारा तहसील भगवानपुर में जी०टी० रोड़ पर शुक्रवार


को तांडव वेब सीरीज के विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया पुतला दहन करते हुए।   अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय बजरंगी ने कहा कि तांडव वेब सीरीज का कड़े शब्दों में विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि इस पर कठोर कानून बनाया जाए जिससे आगे कोई भी निर्माता इस तरह की फिल्में बनाकर हिंदी हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाकर हिंदू धर्म का अपमान ना कर सके ।

   जिला मंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राज किशोर वर्मा ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से बॉलीवुड ने हिंदू धर्म को लगातार मजाक का विषय बना कर रख दिया है आज तक कभी भी अन्य धर्म की कुरीतियों जैसे हलाला, बुरका प्रथा, तीन तलाक आदि पर कोई फिल्म नहीं बनाई गई, क्या हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करना ही इनकी मंशा है,  इसके लिए कठोर कानून बनानाअति आवश्यक हो गया है ताकि भविष्य में ऐसे कार्य ना हो सके।

    राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष अंकुश पंडित ने कहा कि तांडव वेब निर्माता अली अब्बास जफर एवं  कलाकार सैफ अली खान डिंपल कपाड़िया आदि सभी पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे इस तरह की फ़िल्म ना बन पाए। पुतला दहन में बॉबी प्रजापति, मंगलेश्वर शुक्ला, रोहित शर्मा, आकाश शर्मा, अनुज गुर्जर, सचिन कश्यप, हिमांशु सैनी, राजपाल, धर्मपाल सिंह, सूरज मिश्रा, सागर सैनी, विवेक मिश्रा, अनिल शर्मा, अभिषेक प्रजापति, हिमांशु, एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...