उत्तराखंड सरकार बाल संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है: रेखा आर्य

 हरिद्वार 7 जनवरी (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



 मुंबई के स्वनाथ फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय बाल संरक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर देव संस्कृति विश्व के श्री राम सभागार में उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। रेखा आर्य ने कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियो को महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का स्वागत देव संस्कृति विश्व विधालय के प्रति कुलपति डा0 चिन्मय पाण्डये, स्वनाथ फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रेया भारतीय, विहिप के अंतर्राष्ट्रीय सचिव प्रशांत हस्तालकर, संतोष शिंदे, डा0 वैशाली देशपांडे,मिलन कुमार ने किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने स्वनाथ फाउंडेशन की इस कार्यशाला को बाल संरक्षण कानूनो की जानकारी जन जन तक पहुचाँने के लिए उपयोगी बताया उन्होने ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने ऐसे बच्चे जो अनाथालयो से शिक्षित हो कर निकलते हैं उन्हें सरकारी नौकरीयो में पांच प्रतिशत का आरक्षण दिया है। जो बाल संरक्षण के क्षेत्र में एक बडा कदम है। इस अवसर पर शहर की विभिन्न बाल कल्याण संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...