एमएनए के न होने का बहाना बनाकर मेयर ने की कार्यकारिणी की बैठक रद्द
हरिद्वार, 19 जनवरी(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
। एमएनए के न होने का बहाना बनाकर मेयर ने नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक रद्द कर शहर की जनता के हितों के साथ खिलवाड़ करते हुए अपनी कमियों को छिपाने का प्रयास किया। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक एचआरडीए सभागार में आयोजित की गयी जिसमें भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के साथ छह पार्षद शहर की समस्याओं की चर्चा करने और उनके निस्तारण के प्रयास के साथ उपस्थित रहे लेकिन मेयर और उनके चंद सिपाहसलारों ने बैठक में एमएनए के न होने का बहाना करते हुए बैठक का बहिष्कार किया और कार्यकारिणी के उपस्थिति सदस्यों का अपमान करते हुए मेयर अपने पार्षदों के साथ बैठक छोड़कर चली गयी। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने मेयर के इस कृत्य को शहर और नगरवासियों के खिलाफ अपमान बताते हुए कहा कि विगत कई माह से केआरएल कम्पनी के चले जाने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था चौपट है। इतना समय बीत जाने के बाद पश्चात भी मेयर कोई सफाई की उचित व्यवस्था नहीं कर पायी हैं। विगत 30 दिसम्बर को बोर्ड की बैठक का नाटक करने के बाद उसे स्थगित किया और अब कार्यकारिणी की बैठक एमएनए के न होने का बहना बनाकर रद्द करना मेयर की उदासीनता का प्रतीक है। भाजपा पार्षदों ने मेयर को शीघ्र कार्यकारिणी की बैठक बुलाने के लिए ज्ञापन दिया।
No comments:
Post a Comment