लघु व्यापार एशोसिएशन का जन जागरूकता अभियान

 *रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव के जन जागरण अभियान के तीसरे दिन भी साबुन, सैनिटाइजर, मास्क वितरण का कार्यक्रम जारी रहा।*


*कोरोना से बचाव के जन जागरण अभियान आगे भी जारी रहेंगे: संजय चोपड़ा*


*हरिद्वार,*31 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया, नई दिल्ली (नासवी) द्वारा उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में कुंभ मेला 2021 के दृष्टिगत कोरोना से बचाव के जन जागरण अभियान के अंतिम तीसरे दिन भी ब्रह्मपुरी, भल्ला रोड, हर की पौड़ी, पंतदीप पार्किंग, भीमगोड़ा कुंड, भूपतवाला, खड़खड़ी, श्रवणनाथ घाट, सप्तऋषि, भूमा निकेतन मार्ग इत्यादि क्षेत्रों में  कपड़े के मास्क, सैनिटाइजर, साबुन कोरोना सुरक्षा संग्रह रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को निशुल्क वितरित कर जन जागरण अभियान जारी रखा, प्रत्येक (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी को 10 डिटोल के साबुन, 5 कपड़े के मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध करा कर  कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित कर सभी लघु व्यापारियों को शपथ दिलाकर संकल्पित किया।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कुंभ मेला 2021 के आयोजन को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जिस प्रकार से जनता जनार्दन की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया जा रहा है, उसी को ध्यान में रखते हुए असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव के लिए जन जागरण अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में तीन दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 2000 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों को उनका ही निर्धारित कारोबारी स्थलों पर ही कोरोना से बचाव के लिए जागरूक अभियान से जोड़ा गया और वह इसी प्रकार से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के साथ आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी मास्क पहनाकर व समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करते रहें, इसीलिए रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव की जागरूकता की इस मुहिम से जोड़ा गया है।


नई दिल्ली नासवी से धर्मनगरी हरिद्वार पहुंची कोरोना बचाव के जागरूक अभियान के समन्वयक सिया मिश्रा ने कहा आने वाला कुंभ मेला 2021 हरिद्वार की रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए एक आशा की किरण के समान है, ऐसे में किसी भी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोरोना को लेकर किसी प्रकार की भी लापरवाही लघु व्यापारियों के लिए घातक सिद्ध हो, इसीलिए नासवी के लघु व्यापार एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करना हमारा लक्ष्य है।


इस अवसर पर कोरोना से बचाव की जागरूकता अभियान के प्रथम चरण के तीन दिवसीय कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में सम्मलित हुए लघु व्यापार एसो. के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, जमशेद खान बाबू, उत्तरी हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष सतीश प्रजापति, दलीप उपाध्याय, महेंद्र सैनी, आशीष शर्मा, राजकुमार अन्थोनी, राजाराम, कुंदन सिंह, राजेन्द्र पाल, मान सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...