स्वामी गोविंद देव गिरी ने भारत माता मंदिर पर किया ध्वजारोहण

 स्वामी गोविन्द देव गिरि ने भारत माता मन्दिर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

हरिद्वार, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध भारत माता मंदिर के प्रागंण में समन्वय सेवा ट्रस्ट के न्यासी एवं कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य स्वामी गोविन्द देव गिरि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर समन्वय सेवा ट्रस्ट के न्यासी म.मं. अखिलेश्वरानन्द गिरि, डॉ. कैलाश गुप्ता, संतोष अग्रवाल, मुकेश शुक्ला, आईडी शर्मा शास्त्री, श्रीमहंत ललितानन्द गिरि की गरिमामयी उपस्थिति रही। आचार्य स्वामी गोविन्द देव गिरि ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत वर्ष के आध्यात्मिक महत्व को हमारे संतजनों ने विश्व पटल पर रखा। राष्ट्र की प्राचीनतम गरिमा को निरूपित किया। उन्होंने कोरोना काल का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गयी वैक्सन मानव मात्र की संजीवनी है। भारत माता मन्दिर के श्रीमहंत ललितानन्द गिरि ने कहा कि भारत माता मन्दिर परम पूज्य गुरूदेव जी द्वारा स्थापित राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। भारत माता मन्दिर के मुख्य प्रबंध न्यायी आईडी शर्मा शास्त्री ने कहा कि गुरूदेव की समन्वयवादी परम्परा ही हमारी पूंजी है और गणतंत्र दिवस भारत की सम्प्रभुता का प्रतीक है। इस अवसर पर हरिहर जोशी, परशुराम, उदयनारायण पाण्डेय, आलोक यादव, विजय उपाध्याय सहित श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...