संत सोमेश्वरानंद ने गर्म किया कुम्भ मेले का माहौल

कुम्भ मेले में विवादो के दौर की शुरुआत पहले किन्नर अखाड़े का विवाद फिर स्वामी कैलाशानंद और स्वामी प्रज्ञाना नंद विवाद और अब स्वामी सोमेश्वरा नंद का नाटक 


 सोमेश्वरानंद के बयान को लेकर तीर्थ नगरी में अटकलों का बाजार गर्माया

** पुलिस विभाग के साथ अखाड़े के सचिव महंत ने दिया स्वामी सोमेश्वरानंद को सुरक्षा का आश्वासन

हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार के माहौल को पहले निरंजनी अखाड़े के पूर्व आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञाना नंद महाराज ने गर्म किया 14 जनवरी को लोग उनके द्वारा एक संत की आत्महत्या को हत्या बताने और उनके द्वारा पर्दाफ़ाश करने का इंतजार करते रहे और 14 जनवरी बीत गई और अब  स्वामी सोमेश्वरानंद के बयान को लेकर तीर्थ अटकलों का बाजार गर्म हो गया। बयान को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगाते हुए नजर आए। पुलिस, खुफिया विभाग की टीम भी जानकारी जुटाने में जुट गई है। बड़ा सवाल यह है कि महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद को किससे अपनी जान का खतरा है। आख़िर क्यों वह कुंभ क्षेत्र से पलायन करना चाहते हैं?  सोमवार को कुंभ मेला प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों की टीम ने आश्रम में जाकर स्वामी जी का हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। वहीं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज ने भी आश्रम में जाकर सोमेश्वरानंद का हालचाल जाना और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

बताते चलें कि  रविवार को श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर व बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम के संत सोमेश्वरानंद महाराज ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कुंभ क्षेत्र से पलायन करने का निर्णय लिया । इसका समाचार प्रकाशित होते ही अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने सोमवार को बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम में जाकर स्वामी सोमेश्वरानंद से मुलाकात की और उन्हें हर प्रकार की सहायता करने का आश्वासन दिया। वैसे यह पहली बार नहीं हो रहा है पिछले कुम्भ में भी श्रीमहंत ज्ञान दास महाराज और मातृ सदन के स्वामी शिवानंद का वाक् युद्ध, महंत रामानंद पुरी, बाबा हठयोगी ,जगद् गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य के विवाद को संत समाज भूला नहीं होगा और बडा अखाड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर स्वामी हंसदास महाराज का बैरागी अखाड़े में शामिल होना और रामानंदाचार्य बनना बडे अखाड़े को बहुत चुभा था। ये तो कुम्भ मेले की शुरुआत है। आगे आगे देखये होता है क्या। 

इस दौरान कनखल क्षेत्र के मेला दो सेक्टर प्रभारी भावना, एसआई देवेन्द्रपाल, बैंरागी कुंभ मेल प्रभारी नारायण सिंह, एसआई दीपक तिवारी, भवानी पंत, विजय प्रकाश उपस्थित थे।

....

बैंरागी कैंप क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन शुरू कराया जायेगा। क्षेत्र में चैकसी बढ़ा दी गई है। - नारायण सिंह, बैंरागी कुंभ मेल प्रभारी

No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...