कन्हैया खेवडिया के जन्मदिन पर मैडिकल कैम्प

 हरिद्वार। 18 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)    उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर हरिद्वार द्वारा  भाई कन्हैया केवड़िया के जन्मदिन के अवसर पर लालजी वाला जनपद हरिद्वार में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में कुल 214 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकीय परामर्श एवं औषधि वितरण किया गया। शिविर में आए गंभीर रोगियों को उपयुक्त रेफरल सेंटर को भेजा गया। भाई कन्हैया  केवड़िया ने कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा है जन्मदिन मनाने का इससे अच्छा और कोई तरीका संभव नहीं था कि दूरदराज के झुग्गी झोपड़ी के इलाकों में जाकर गरीब और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं। चिकित्सा शिविर के प्रभारी तथा उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर के उप चिकित्सा अधीक्षक ने बताया की आज के चिकित्सा शिविर में कुल 214 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। भाई कन्हैया केवडिया जैसे ही समाज के अन्य लोगों को आगे आना चाहिए तथा संपन्न लोगों को प्रमुखता से आगे आकर स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के पिछड़े तथा कमजोर वर्ग को प्रदान करने में मदद करनी चाहिए। भाई कन्हैया केवड़िया ने उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर उदय नारायण पांडे प्रोफेसर अवधेश मिश्रा डॉ देवेश शुक्ला डॉक्टर प्रियरंजन तिवारी डॉ राजीव डॉ ज्ञानेन्द्र शुक्ला तथा गुरुकुल परिसर के समस्त शिक्षकों चिकित्सा अधिकारियों स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों का आभार तथा धन्यवाद व्यक्त किया एवं भविष्य में अन्य ऐसे आयोजनों हेतु आश्वासन लिया। डॉक्टर उदय नारायण पांडे ने कहा की कि समाज के स्वास्थ्य उन्नयन हेतु जहां कहीं भी आवश्यकता होगी वह विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं तथा विश्वविद्यालय के आदेश पर अपनी सेवाएं देने के लिए सदैव तत्पर एवं तैयार है



No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...