*हरिद्वार 29 जनवरी,* उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया (नासवी) व उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. द्वारा कुंभ मेला 2021 के दृष्टिगत कोरोना से बचाव के जागरूक अभियान में चंडी घाट मार्ग बेल वाला स्मार्ट वेंडिंग जॉन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोरोना से बचाव की सावधानी के मद्देनजर साबुन, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि दो दिवसीय सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह द्वारा 10 साबुन डिटोल के, 05 मास्क कपड़े के, सैनिटाइजर स्ट्रीट वेंडर्स को वितरित कर उद्घाटन किया। जिसमें सम्मानित अतिथि के रूप में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि, भाजपा नेता विकास तिवारी ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर कोरोना सावधानी के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए जो भी निर्देशित किया जा रहा है, उसको लागू करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी आबादी को बेहतर सुविधा, रोजमर्रा की वस्तुओं उपलब्ध कराने में एक निर्णायक भूमिका में रहते हैं, ऐसे में कुंभ मेला 2021 को ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव के सावधानी के लिए कोरोना से बचाव जागरूक अभियान में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को साथ में लेकर भागीरथ प्रयास किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा धर्मनगरी हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों के आने-जाने का सिलसिला निरंतर जारी रहता है तीर्थ यात्रियों को सस्ती व स्वस्थ खाद्य सामग्री रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स उपलब्ध कराते चले आ रहे हैं, लघु व्यापारियों को स्मार्ट डिजिटल लेनदेन व हाइजीन सुविधाओं से लैस करने के लिए भी कुंभ मेला अधिकारी के निर्देशन में प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि के रूप में जागरूक अभियान को संबोधित करते भाजपा नेता विकास तिवारी ने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में लॉकडाउन अवधि से अब तक हर वर्ग को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक अभियान सरकार के निर्देशन में निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए नासवी व लघु व्यापार एसो. काफी बरसों से रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के अधिकारों के प्रति संघर्ष करता चला आ रहा है, हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि कुंभ मेला 2021 में किसी प्रकार की भी लापरवाही व असावधानी नहीं बरतनी चाहिए।
इस अवसर पर दिल्ली से धर्मनगरी हरिद्वार पहुँची नासवी के जागरूक अभियान की समन्वयक सिया मिश्रा ने कहा कोविड-19 से भारतवर्ष में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स काफी प्रभावित हुए है, आगे उसका किस प्रकार से उनकी आजीविका संचालित हो सके और कुंभ मेला 2021 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर के लिए एक आशा की किरण है, इसको ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव बहुत ही जा जरूरी है ताकि रेडी पटरी का स्ट्रीट वेंडर दुकानदारी के दौरान ग्राहको को भी कोरोना से सावधानी के प्रति प्रेरित करता रहे इसीलिए साबुन, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि सामग्री वितरित की जा रही है।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रेडी पटरी का (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी अपने परिवार के पालन पोषण के लिए मेहनतकश, कर्म योगी की भांति अपनी जीविका को स्वयं पर निर्भर रह कर संचालन करता चला आ रहा है, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत लघु व्यापारियों को मजबूत करने के उद्देश्य के लिए कार्य किए जा रहे हैं लेकिन कुंभ मेला 2021 इन सभी का आयोजन है, इसमें कोरोना से बचाव की सावधानी की नितांत आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अभी यह कोरोना बचाव जागरूक कार्यक्रम दो दिवसीय ही है आगे भी शाही स्नान से पूर्व यह अभियान जारी रहेंगे।
No comments:
Post a Comment