बडा अखाड़ा उदासीन महतौली ने गरीब असहाय लोगो को वितरित किये निःशुल्क कम्बल

 लक्सर/महतौली 5जनवरी (पवन आर्य सवांददाता गोविंद कृपा लक्सर)  आज फिर श्री पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन ने 5जनवरी 2021को इस भंयकर सर्दी के मौसम में गरीब, असाहयो को निःशुल्क कम्बल वितरित किये। इस से पूर्व 3बार अखाड़े के द्वारा प्रति वर्ष की तरह हजारों ग्रामीणो को कम्बल वितरित किये जा चुके है। 




श्री पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन महतौली के कोठरी महंत प्रेम दास महाराज के संयोजन में मंगलवार को महतौली स्थित अखाड़े में ग्रामीणो को सर्दी से राहत देने के लिए कम्बल वितरण किये गए। इस अवसर पर बडा अखाड़ा उदासीन कनखल के कोठारी महन्त दामोदर दास, म0म0 स्वामी हरि चेतना नंद, महंत कमल दास, सहित  संत महंतजन उपस्थित रहे। श्री पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन महतौली के कोठरी महंत प्रेम दास महाराज ने बताया कि बीस वर्ष पूर्व बडा अखाड़ा उदासीन कनखल के कोठारी ब्रह्मलीन महन्त राजेन्द्र दास महाराज ने शीतकाल में ग्रामीणो क्षेत्रों में कम्बल वितरण करने की परम्परा शुरू की थी जो निरंतर जारी है। मंगलवार को चौथे चरण में महतौली स्थित अखाड़े में विधायक संजय गुप्ता, लक्सर शुगर मिल के जी एम अजय खंडेलवाल की गरिमामयी उपस्थित में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बादशाह पुर बडा अखाड़ा उदासीन के कोठारी महन्त निरंजन दास ने की। इस अवसर पर महंत कैवल्यानंद और महंत बलवंत दास ने बताया कि इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में लक्सर शुगर मिल के जी एम अजय खंडेलवाल की ओर से सौ कम्बल और मनोज कुमार डायरेक्टर गन्ना सोसाइटी टांडा महतौली निवासी की ओर से 50 कम्बल का सहयोग मिला। श्री महंत दामोदर शरण दास महाराज ने बडा अखाड़ा उदासीन कनखल, फेरूपुर, शाहपुर ,महतौली और बादशाह पुर के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा करते हुए इस कार्य को माधव सेवा बताया। इस अवसर पर महंत जयेन्द्र मुनि, महंत दर्शन दास, महंत ब्रह्म मुनि, महंत निर्मल दास, महंत अभ्यानंद, ग्राम प्रधान साधु राम, समाज सेवी डा0 प्रमोद कुमार आदि ने उपस्थित हो कर ग्रामीणो को कम्बल वितरित किये।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...