श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के वर्तमान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञाना नंद महाराज ने स्वामी कैलशा नंद और स्वामी नरेंद्र गिरि पर गंभीर आरोप जड कर फैलाई सनसनी
14 जनवरी को करेंगे पर्दाफ़ाश
हरिद्वार 10 जनवरी (संजय वर्मा संपादक गोविंद कृपा) हरिद्वार के सर्द मौसम में निंजनी अखाड़े के वर्तमान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञाना नंद महाराज ने संत समाज और निरंजनी अखाड़े को प्रेस वार्ता कर हिला कर रख दिया है और रही सही कसर स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद सरस्वती ने महाराज ने स्वामी कैलाशानंद के पट्टाभिषेक के निमंत्रण पत्र पर स्वामी कैलाश नंद महाराज के दीक्षा गुरु स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज को जगद् गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज न लिख कर केवल वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी राजराजेशवरा नंद गिरि होने की ओर ध्यान आकर्षित करवा कर पूर्ण कर दी ।जो आरोप स्वामी कैलशा नंद और स्वामी नरेंद्र गिरि पर लगाऐ है उनमे कितनी सत्यता है यह तो वक्त बतायेगा लेकिन इस वक्त स्वामी प्रज्ञाना नंद महाराज निरंजनी अखाड़े के साथ आर पार की लड़ाई के मूड में है। उन्होने ने कहा कि अखाड़े की मर्यादाओ को तार -तार किया जा रहा है। एक आचार्य महामंडलेश्वर के होते दूसरे अयोग्य व्यक्ति को इस पीठ पर विराजमान करवाने का कुचक्र रचा जा रहा है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि वे इस विषय को संत समाज की अदालत, मीडिया की आदत और कानून की अदालत में ले कर जाएंगे। इस मामले में चाहे कुछ भी हो लेकिन लेकिन स्वामी प्रज्ञाना नंद महाराज ने स्वामी कैलशा नंद महाराज की राह में कांटे जरूर बिखेर दिये हैं और साथ ही जगद् गुरु शंकराचार्य और निरंजनी अखाड़े की प्रतिष्ठा पर भी सवाल खडे कर दिए हैं।
No comments:
Post a Comment