जमालपुर कंला में ध्वजारोहण

 ग्राम प्रधान सुशील राज राणा ने जमालपुर कंला में फहराया तिरंगा 

हरिद्वार /जमालपुर कंला 26 जनवरी (विकास पुंडीर संवाददाता गोविंद कृपा) हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के अन्तर्गत ग्राम जमालपुर कंला में गणतंत्र दिवस उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही भयंकर ठंड और कोहरे के बीच क्षेत्र के प्रबुद्ध गणमान्य लोग झंडा चौक पर एकत्र हुए। देशभक्ति के गीतो के बीच ग्राम प्रधान सुशील कुमार राजराणा ने राष्ट्र ध्वज फहराया बच्चों और बडो ने सम्वेत स्वर में राष्ट्रगान गा कर तिरंगे को प्रणाम किया। इस अवसर पर समाजसेवी और गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रमिल चौधरी, विनय राजराणा, तृप्ता शर्मा, संजय चौधरी, झबरू सिंह शेखावत आदि ने विचार प्रकट किये। ग्राम प्रधान सुशील राज राणा ने ग्रामवासियो से स्वच्छ और स्वस्थ परिवेश के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...