मेयर के खिलाफ प्रदर्शन

 मेयर की उदासीनता के चलते बदहाल है सफाई व्यवस्था : अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सभागार के बाहर भाजपा पार्षदों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार, 19 जनवरी। हरिद्वार नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक एचआरडीए सभागार में आयोजित की गयी बैठक से पूर्व शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था के विरोध में सभागार के बाहर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों विकास कुमार विक्की, हितेश चौधरी, नेपाल सिंह आदि ने विरोध प्रदर्शन किया। 

इस अवसर पर पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयर की उदासीनता के चलते और काम न करने की इच्छाशक्ति की कमी के कारण शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल है। शहर में कुम्भ मेला प्रारम्भ हो चुका है लेकिन सफाई की उचित व्यवस्था न होने के कारण उत्तरी हरिद्वार जो संत और आश्रम बाहुल्य क्षेत्र है वहां जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है जो हरिद्वार की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे है और संत समाज की नाराजगी का कारण बने हुए हैं। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में अनेक स्थानों से कूड़दान हटवा लिये गये हैं जिस कारण सड़कों पर कूड़ा फैल रहा है। 

पार्षद विकास कुमार विक्की व नेपाल सिंह ने कहा कि मेयर की अकर्मण्यता के कारण उत्तरी हरिद्वार की तरह ही मध्य हरिद्वार के बिल्वकेश्वर नगर, निर्मला छावनी, लोधा मण्डी, ऋषिकुल क्षेत्र में भी जगह-जगह कूड़े के अम्बार लगे हुए हैं। साथ ही पथ प्रकाश व्यवस्था भी चौपट हो गयी है। 

पार्षद हितेश चौधरी व राजेन्द्र कटारिया ने ज्वालापुर की सफाई व्यवस्था चौपट होे जाने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस ज्वालापुर ने मेयर को जिताया है वहीं आज गंदगी के ढेर पर बैठा हुआ है। मेयर का कार्यकाल ढाई वर्ष पूरा हो चुका है। इस कार्यकाल में एक भी ऐसी उपलब्धि नहीं है जिसे मेयर गिनवा सकें। 

इस अवसर पर योगेन्द्र सैनी, नेपाल सिंह, राजेन्द्र कटारिया, अर्जुन चौहान, विकास कुमार विक्की मुख्य रूप से शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...