रूडकी में रही गणतंत्र दिवस की धूम ,गोविंद कृपा परिवार के सहयोगी पत्रकार अनिल लोहानी को किया सम्मानित




 रुड़की 26 जनवरी (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)      72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रूडकी में  उत्सव का माहौल रहाl अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने अपने स्तर पर गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया lजहां एक ओर बीटी गंज में मेयर गौरव गोयल के नेतृत्व में अति उत्साह पूर्वक इस पर्व को मनाया गयाl वही रुड़की के जनप्रिय विधायक प्रदीप बत्रा  विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त नजर आएl इस अवसर पर रुड़की क्षेत्र के समस्त वर्गों एवं पार्टी के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लियाl विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लोगों को स्वच्छता , देश की रक्षा हेतु प्राण निछावर करने ,देश की निरंतर विकास में अपनी भागीदारी निभाने इत्यादि विषयों पर शपथ दिलाईl 

दूसरी तरफ समाज के वयोवृद्ध लोगों द्वारा चंद्रशेखर चौक पर युवा पीढ़ियों के साथ अपने स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित अनुभव को  शेयर करने करने और देश के शहीदों द्वारा  दिए गए बलिदानों के बारे में विस्तृत चर्चा  करने  साथ ही साथ  युवा पीढ़ी को  आगे आने वाले कठिन समय में  देश की सेवा एवं रक्षा के लिए  हमेशा तत्पर रहने  का आह्वान किया  गयाl

वर्तमान परिस्थितियों के  अनुकूल  रुड़की में स्कूलों एवं कालेजों के बंद होने के कारण गली गली मोहल्लों में बच्चों एवं समाज के गणमान्य द्वारा  अपने स्तर पर इस राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूम-धाम से  मनाया

परिस्थितियों के विपरीत इस अवसर पर बच्चों द्वारा समाज को शहीदों के बलिदान ,गणतंत्र दिवस के महत्व एवं भविष्य के प्रति उनकी अपेक्षा को बड़े ही जोर शोर से प्रस्तुत किया गयाl बच्चे दुकानों पर अपने माता पिता के साथ तिरंगा खरीदते वह अपनी गली को तिरंगे से सजाते नजर आएl कुछ जगहों पर छोटे बच्चों द्वारा प्रभात फेरी में भारत माता की जय, हिंदुस्तान की जय ,अमर शहीदों के बलिदानों को याद रखा जाएगा के नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा थाl

 रुड़की नगर निगम के वार्ड नंबर 10 के पार्षद प्रमोद पाल जी के निवास स्थान पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया इस अवसर पर बच्चों  ने अपने ओजस्वी भाषणों से लोगों को मंत्र मुग्ध किया गयाl 72 वे  गणतंत्र दिवस पर मेयर गौरव गोयल ने गोविंद कृपा परिवार से रूडकी के संवाददाता अनिल लोहानी को सम्मानित किया गया। गोविंद कृपा परिवार की ओर से गौरव गोयल जी का आभार। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...