स्वामी विवेकानंद का समग्र जीवन ही प्रेरणास्पद : ऋषि रामकृष्ण महाराज
विवेकानन्द जयन्ती के उपलक्ष्य में किया गया व्याख्यानमाला का आयोजन
हरिद्वार, 12 जनवरी(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में ऋषि संस्कृत महाविद्यालय खड़खड़ी हरिद्वार में स्वामी विवेकानन्द जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संस्था अध्यक्ष ऋषि रामकृष्ण जी महाराज के सानिध्य में एवं प्राचार्य डॉ. भारत नन्दन चौबे के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तारादत्त अवस्थी के संचालकत्व में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष ऋषि रामकृष्ण जी महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का समग्र जीवन ही प्रेरणास्पद है। उनके आदर्शों पर चलकर समाज का निर्माण एवं स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करने का आग्रह किया। आज भी लोगों के लिए स्वामी जी के बताए हुए मार्ग में चलकर आत्म कल्याण करने का सरल मार्ग इससे दूसरा नहीं हो सकता।
सौरभ जोशी, विनय चौबे व गौरव धस्माना ने व्याख्यानमाला में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष ऋषि रामकृष्ण जी महाराज ने छात्रों को ऐसे कार्यों में उत्साह से प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. भारत चौबे ने संस्था अध्यक्ष ऋषि रामकृष्ण जी द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए आभार व्यक्त किया। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तारादत्त अवस्थी ने किया।
No comments:
Post a Comment