कुम्भ महिमा :-महंत स्वयंमानंद जी के श्रीमुख से

 महंत स्वामी स्वयमां नंद परमहंस परमाध्यक्ष स्वामी अजरानंद महिला आश्रम ट्रस्ट एवं स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय हरिद्वार 


कुम्भ पर्व सनातन हिन्दू संस्कृति का एक स्थान पर आयोजित होने वाला महासंगम हैं जिसमें आकर विभिन्न विचारधाराओं का समावेश होता है जिससे अमृत स्वरूप नया विचार निकलता है। समरसता का भाव हमे कुम्भ मेले में देखने को मिलता हैं जिसमें एक साथ एक ही घाट पर गरीब, अमीर, और चरो वर्णो के लोग स्नान करते हैं और अपनी भावनाओं के अनुरूप पुण्य प्राप्त करते हैं। मेरा तो यह मानना है कि इस कुंभ मेले में हमे निशक्तजनो को संबल प्रदान करने का संकल्प लेना चाहिए। दिव्यांगजनो के लिए आपका किया गया प्रयास किसी को व्हिल चैयर, तो किसी को बैशाखी के रुप में सहारा प्रदान करेगा जैसे हमारे गुरूदेव ब्रह्मलीन स्वामी अजरानंद जी महाराज ने नेत्रहीन दिव्यांगो के लिए विद्यालय स्थापित किया जिससे नेत्रहीन दिव्यांगो के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैला, म0म0 स्वामी सच्चिदानंद महाराज ने अजरानंद अंध विद्यालय को हाई स्कूल तक किया और सामान्य बच्चों के लिए विद्यालय के द्वारा खोले और अब तक हजारों विद्यार्थी पढकर आत्मनिर्भर हो चुके है

No comments:

Post a Comment

Featured Post

निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण  चि...