दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए प्रार्थना


 भाजपा पार्षद दल ने दी मृतकों को भावभीनी श्रद्धाजंलि

हरिद्वार, 09 जनवरी।(अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  हरिद्वार के जमालपुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन दुर्घअना में जान गंवाने 4 युवक व महाराष्ट्र के भण्डारा के अस्पताल में 10 नवजात शिशुओं की दुर्घटना में हुई मृत्यु से शोकाकुल भाजपा पार्षद दल ने बिरला घाट पर एकत्र होकर गंगाजी में पुष्पाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जिस प्रकार विगत दिवस हरिद्वार के 4 होनहार युवाओं ने रेल दुर्घटना में अपनी जान गंवायी व महाराष्ट्र के भण्डारा स्थित अस्पताल में शॉट सर्किट से लगी आग के चलते 10 नवजात शिशु जो वेंटिलेटर में रखे गये थे उनकी दर्दनाक मौत से देश में शोक व्याप्त हो गया है। दिवंगत मृतकों को श्रद्धाजंलि देने हेतु भाजपा पार्षद दल ने गंगाजी में पुष्पाजंलि अर्पित की है।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केन्द्र सरकार को इन दुर्घटनों का संज्ञान लेते हुए इस संदर्भ में कड़े कदम उठाने चाहिए जहां ट्रेनों के आवागमन से पूर्व अलार्म सिस्टम की व्यवस्था होनी चाहिए वहीं अस्पतालों विशेषकर बच्चों के अस्पताल में सुरक्षा के मानक कड़े होने चाहिए। 

पार्षद विनित जौली व शुभम मैंदोला ने कहा कि इन दोनों घटनाओं ने समूचे देश को गमगीन कर दिया है। निश्चित रूप से दोनों घटनाओं में कहीं न कहीं लापरवाही मुख्य कारण रही है। 

इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल ने गंगाजी के तट पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया। श्रद्धाजंलि देने वालों में मुख्य रूप से प्रशांत सैनी, सचिन अग्रवाल, नितिन शर्मा माणा, अनिल वशिष्ठ, शुभम मैंदोला, विनित जौली, विकास कुमार विक्की, ललित सिंह रावत, विदित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment