देहरादून में युवा चेतना दिवस


देहरादून, 12 जनवरी (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून) अपने ओजस्वी विचारों से दुनियाभर में भारतीय संस्कृति और दर्शन का ध्वज दिग्विजय करने वाले स्वामी विवेकानंद  की जयंती पर माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के निर्देश पर प्रदेश भर में ' युवा चेतना दिवस' मनाया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारियों की उपस्थिति में सभी जिलामुख्यालयों से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओं ने वर्चुअल संवाद में प्रतिभाग कर अपने अनुभव साझा किए।


युवाओं के मध्य वर्चुअल संवाद कर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने विचार रखे और भविष्य की योजनाओं को रेखांकित किया। इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी। वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने युवाओं से रोज़गार और स्वरोजगार पर चर्चा करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को कहा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जी ने कार्यक्रम में अपने ओजस्वी विचार रखे। वर्चुअल संवाद का आयोजन सचिव राधा रतूड़ी तथा संचालन सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा के द्वारा किया गया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...