हरिपुर से रायवाला तक खुला नया फलाईओवर

 उत्तराखंड के सबसे लंबे फ्लाईओवर पर शुरू हुआ सफर.....नहीं लगेगा अब मोतीचूर रेलवे फाटक पर जाम।

हरिद्वार से राजधानी देहरादून जाने वालों के लिए बड़ी खुश खबरी।

*उत्तराखंड के सबसे लंबे फ्लाईओवर पर शुरू हुआ सफर..*  

*हरिपुरकलां फ्लाईओवर खोल दिया गया है।*


 

हरिद्वार20 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


  उत्तराखंड के निवासियों के लिए बेहद सुखद खबर सामने आ रही है। आज *हरिद्वार* और देहरादून के निवासियों को सरकार ने दो अनोखे तोहफे दिए हैं। आज उत्तराखंड के हरिद्वार और राजधानी दून में आम जनता की आवाजाही के लिए दो नव निर्मित फ्लाईओवर आज से खुल गए हैं। *हरिद्वार में चंडी चौक फ्लाईओवर* की अनोखी सौगात वहां के निवासियों को मिली है तो वहीं दून में भी आज से वाहनों की आवाजाही के लिए प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर खोल दिया गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग के नवनिर्मित *हरिपुरकलां फ्लाईओवर* की जिस पर आज आवाजाही शुरू हो जाएगी। कई लोग इस फ्लाईओवर के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार उन लोगों का इंतजार खत्म हुआ अब *देहरादून-हरिद्वार- ऋषिकेश मार्ग पर मोतीचूर रेलवे क्रॉसिंग फाटक* पर लोगों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। हाईवे पर बने इस फ्लाईओवर की लंबाई तकरीबन 2 किलोमीटर है और यह प्रदेश में सबसे लंबी दूरी का फ्लाईओवर है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण  चि...