महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट ने कुम्भ मेले में किया सेवा कार्यो का शुभारंभ
महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट के माध्यम सेगरीबो, साधुओ और फक्कडो को वितरित किये गए गर्म कपड़े
हरिद्वार 19 जनवरी कुम्भ मेले का शुभारंभ होते हुए ही महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट ने गरीब, असहाय और साधु फक्कडो को ठंड से निजात दिलवाने के लिए सेवा कार्यो का शुभारंभ करते हुए प्रथम चरण में सैकड़ों लोगों को गर्म कपड़े वितरित किये।भूपतवाला स्थित महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट के तत्वावधान में ट्रस्टी ओपी गोयल,चन्द्रकान्ता गोयल, आशु गर्ग, पिंकी गर्ग के सहयोग और प्रबंधक रवि प्रकाश मिश्रा के संयोजन में साधु, फक्कडो और जरूरतमंदो को गर्म कपड़े वितरित किये गए। महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट के ट्रस्टी ओपी गोयल ने बताया कि संस्था के द्वारा समय -समय पर जनसेवा के कार्य किये जाते हैं हमारा प्रयास रहता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुँचाई जाऐ। संस्था के प्रबन्धक रवि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा सैकड़ों लोगों को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्म कपड़े वितरित किये गए। उन्होने ने बताया कि विगत वर्ष स्वामी नित्यानंद सरस्वती विद्या मंदिर भूपतवाला के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये गए थे और प्रायमरी विद्यालय भूपतवाला को फर्नीचर दिया गया था। मंगलवार को गर्म कपड़े वितरित कार्यक्रम में प्रीतम लाल शर्मा, श्रवण कुमार, अनुज कुमार ,कपिन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment