ई रिक्शा चालको का न हो उत्पीड़न


*बैटरी रिक्शा चालकों के साथ प्रशासन कर रहा है भेदभाव*  हरिद्वार 1 फरवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



अपर रोड़ स्थित होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार प्रशासन ई रिक्शा चालकों के साथ अपना रहा भेदभाव वाला रवैया पिछले 5 दिन से अपर रोड पर ई रिक्शा का संचालन पूर्ण प्रतिबंधित कर रखा रहा है उसके उलट रेडी पटरी ऑटो व विभन्न शहरो से आने वाले वाहनो आगमन जस का तस अपर रोड पर बना हुआ है ।

 इस संदर्भ में देवभूमि ई रिक्शा एसो. के अध्यक्ष आदित्य झा ने कहा प्रशासन की यह दोहरी नीति बिल्कुल समझ से परे है नगर कोतवाली थानाध्यक्ष एक तरफ कहते है जीरो ज़ोन में समस्त बाहरी वाहन प्रतिबंध है दूसरी तरफ ई रिक्शाओ को लगातार सीज किया जा रहा है बाकी वाहनों को परमिशन दे रखी है गरीबो का शोषण किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा ।इसके विरोध में जल्द ही ई रिक्शा चालकों के साथ आंदोलन पर बाध्य होना पड़ेगा।

महामंत्री विशाल गोस्वामी ने कहा ई रिक्शा चालकों पर की जा रही कार्रवाई प्रशासन की धोरेनीति से कम नही है।लेकिन किसी विशेष दबाव में की गई कार्रवाई ज्यादा प्रतीत होती है इसका जवाब हरिद्वार प्रशासन को देना होगा इसके लिए हमे धरना प्रदर्शन भी करना पड़े तो हम करेंगे चालको के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा इस संदर्भ में जल्द ही एसएसपी महोदय से मुलाकात की जाएगी उन्हें वास्तविक स्थिति

की जानकारी दी जाएगी।बैठक में उपस्थित उपाध्यक्ष नीरज यादव,प्रधान सुभाष, भगत, देबू, मोनू,आकाश, किशन सिंघल,देवेंद्र कुमार,हरदीप,दीपक जैनलाला,सचिन मिश्रा,जॉनी राठौर आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरानंद के संयोजन में मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन

  मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर स्वामी यतीश्वरानंद ने श्रमिकों को टूल किट, कुष्ठ रोगीयो व गरीबों को वस्त्र व फल किए वितरित — केंद्र और प्रद...